Rana Daggubati Interview: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टरों में शामिल राणा दग्गुबाती बाहुबली फिल्म से वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध हुए थे। राणा ने बाहुबली के अलावा भी कई सुपरहिट फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। हाल ही में राणा ने अपनी मेडिकल हेल्थ को लेकर कुछ चौका देने वाले खुलासे किए जिसने उनके फैंस को काफी हैरान और परेशान कर दिया है। बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती इन दिनों कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनमें से एक बीमारी के कारण वह एक आंख से नहीं देख सकते है। बता दे साल 2016 में भी एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। वहीं अब एक्टर ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इसकी वजह का खुलासा कर दिया है।
एक आंख से नहीं देख सकते राणा दुग्गाबाती
अपने इस इंटरव्यू के दौरान राणा ने अपनी मेडिकल कंडीशन पर खुलकर बात की थी और बताया था कि उनके कंडीशन खराब है। वह एक आंख से नहीं देख सकते। राणा ने ये खुलासा एक चैट शो के दौरान किया था। इस दौरान ऑडियंस में बैठे एक लड़के ने रोते हुए बताया कि उसकी मां ने अपनी दाहिनी आंख खो दी है। लड़के की यह सब बातें सुनने के बाद खुद उन्होंने खुलासा किया कि मेरी दाहिनी आंख काम नहीं करती। मैं सिर्फ बहिनी आंख से ही देख सकता हूं। राणा ने यह भी बताया कि मेरी दाहिनी आंख किसी और की है। एक शख्स की मौत के बाद मुझे अपनी एक आंख उसने दान दी थी, लेकिन अभी भी अगर मैं अपनी बाईं आंख बंद कर लूं तो मुझे दिखाई नहीं देता।
इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आंख को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि- मुझे लगता है कि मैं उन लोगों में से एक हूं, जिन्हें कॉर्निकल ट्रांसप्लांट के बारे में पता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बच्चा अपनी मां की एक आंख चले जाने से दुखी है, तो मैं उसे समझाना चाहता हूं कि हर एक चीज का तरीका होता है। मैं अपनी दाहिनी आंख से नहीं देख सकता, इसलिए मैं अलग तरीके से काम करता हूं। राणा ने अपनी इस बात से उस बच्चे को समझाने की कोशिश की।

किडनी ट्रांसप्लान भी करा चुके है राणा दुग्गाबाती
इसके साथ ही उन्होंने अपनी मेडिकल हेल्थ को लेकर और भी कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि मैं इसके अलावा भी कई समस्याओं से जूझ रहा हूं। मेरा कॉनिकल ट्रांसप्लांट हुआ, मेरी किडनी ट्रांसप्लांट हुआ… इसलिए ऐसा लगता है कि मैं लगभग टर्मिनेटर हूं… लेकिन मैंने हार नहीं मानी और आज भी मैं जिंदा हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा। राणा के इंटरव्यू के खुलासे ने सभी को चौंका दिया।