आयुष्मान खुराना एक ऐसे अभिनेता हैं जो बेहद संजीदा कलाकार माने जाते हैं। वे अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं। लेकिन उनकी बीवी ताहिरा कश्यप भी बेहद हुनरमंद महिला हैं। वे एक लेखिका हैं, और उन्हें लिखने का शौक है साथ ही वो एक फिल्ममेकर भी हैं। ताहिरा ने हाल ही में अपनी एक बुक लॉन्च की है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई सारे बातों का खुलासा किया है। कई बातें ऐसी हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
ताहिरा ने लिखी किताब
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बेहतरीन लेखिका हैं। वे कई सारी किताबें लिख चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने निजी जिंदगी की बहुत सारी बातों को शेयर करते हुए एक किताब लिखी है जिसका नाम है ‘7 Sins of Being A mother। इस किताब में उन्होंने बताया है कि एक बार वो अपने बेटे को रेस्तरां में ही भूल कर चली आई थीं।
बच्चे को रेस्तरां में भूल गई थीं
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ताहिरा एक इंटरव्यू में उन्होने बताया कि बेटे विराजवीर के जन्म के कुछ समय बाद वे दोस्तों के साथ लंच पर गई थीं। उन्होंने इस पुस्तक मे यह भी बताया है कि माँ बनने के बाद उन्होंने क्या क्या किया। ताहिरा ने खुद खुलासा करते हुए बताया है कि वे अपने बेटे को रेस्टोरेंट में भूल आई थी।
उन्होंने आगे बताया कि जब वे रेस्टोरेंट से निकली तो हुए बैग और बिल लेना नहीं भूली थी लेकिन वे अपना बच्चा भूल गई थी। वेटर म भागता हुआ आया और कहा- मैम आप अपना बच्चा भूल गए। ताहिरा ने बताया कि उस वक्त उन्हें बहुत शर्मिंदगी हुई और सभी लोग उन्हें घूर रहे थे।
हॉलीडे पर भेजा स्कूल
ताहिरा ने यह भी बताया कि मैंने ऐसा बहुत कुछ किया है। वे कहती हैं कि पब्लिक हॉलीडे पर वे अपने बच्चों को स्कूल भेज देती थी।वे इस तरह की चीजें आज भी करती हैं लेकिन अब मैं खुद को माफ कर देती हूं। उन्होंने किताब में बताया कि जब मैं बीमार थी तब मेरे बच्चों का ध्यान मेरी मां रख रही थीं। वे ही उनके बच्चों को स्कूल का टिफिन देती थीं और मैं परेशान रहती थी कि अरे उन्होंने हफ्ते में दो बार चीज सैंडविच दे दिया। कितना अनहेल्दी है। लेकिन अब मैं ऐसी हूं कि ये इतना मैटर नहीं करता है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024