Ayushmann Khurrana Father Death: नहीं रहे आयुष्मान खुराना के पिता, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Ayushmann Khurrana Father Death: आयुष्मान खुराना के परिवार पर आज दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल मशहूर ज्योतिषाचार्य पी खुराना ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दे पी खुराना बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता थे। आज सुबह उन्होंने अचानक से दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाम 5:30 पर चंडीगढ़ के मंडी माजरा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आयुष्मान खुराना के पिता प्रसिद्ध ज्योतिष अचार्य पी खुराना की तबीयत 2 दिनों पहले ही खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें पंजाब के मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। 2 दिन से उनकी दिल की बीमारी का इलाज चल रहा था और इसी दौरान उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

अपारशक्ति ने दी पिता के निधन की खबर

बता दे आयुष्मान खुराना के भाई और बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति ने पिता के निधन की खबर को मीडिया में साझा किया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अपने बयान में कहा कि- बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना ने आज सुबह 10:00 बजे मोहाली में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह काफी समय से एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे। पर्सनल लॉस के साथ इस समय हमें आपकी दुआओं की और परिवार को मिलने वाले सपोर्ट की जरूरत है। हम आपके सपोर्ट के आभारी हैं।

पिता के बेहद करीब थे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना अपने पिता के बेहद करीब थे। एक बार खुद एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने इस बात का खुलासा किया था कि वह उनके पिता ही थे, जिन्होंने एक्टर के नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कहा था। पिता जानते थे कि बेटे आयुष्मान खुराना का कैरियर फिल्म इंडस्ट्री में ही है और वह वहां एक सफल एक्टर साबित होगा। एक्टर ने पिता के आशीर्वाद के साथ अपना करियर शुरू किया और आज आयुष्मान खुराना किसी पहचान के मोहताज नहीं है।

बता दे कि ज्योतिषाचार्य पी खुराना एक जाने-माने ज्योतिष थे। साल 2021 में उन्होंने अपनी लेगसी शिल्पा धर को सौंपी थी। एक इंटरव्यू के दौरान खुद उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि- कैसे उनकी लेगसी पाने के लिए कई लोग बेताब थे, लेकिन इस दौरान सिर्फ शिल्पा ही उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी थी। शिल्पा ने ही पूरे निस्वार्थ भाव से अपने गुरु की हर परीक्षा को पास किया था, जिसके बाद उन्हें ज्योतिषाचार्य पी खुराना की लेगसी मिली थी।

पिता के निधन से खुराना परिवार में मातम पसर गया है। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां भी आयुष्मान खुराना के पिता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।