: 21 साल की अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक छाई हुई है। जल्द ही अवनीत कौर कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने वाली है। 21 साल की उम्र में अवनीत कौर (Avneet Kaur Age) ने कामयाबी का वह मुकाम हासिल किया है, जिसके जरिए आज वह करोड़ों की मालकिन (Avneet Kaur Net Worth) बन गई है। हालांकि यह मुकाम उन्हें यूं ही नहीं मिला, इसके लिए उन्होंने एक लंबा स्ट्रगल भी किया है।
कौन है अवनित कौर (Who is Avneet Kaur)
14 अक्टूबर 2001 को जन्मी अवनीत कौर 21 साल की हो गई है। अवनीत का परिवार पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखता है। कई साल पहले उनका परिवार जालंधर से मुंबई आ गया था। एक्ट्रेस ने 8 साल की उम्र से ही डांस परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया था। अवनीत कौर ने अपने कैरियर के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को भी हमेशा फोकस रखा है। अवनीत कौर मुंबई के एक प्राइवेट कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री हासिल कर चुकी है।
दमदार है अवनीत कौर का हर अंदाज
अवनीत कौर ने बतौर कंटेस्टेंट डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर और डांस के सुपरस्टार्स में हिस्सा लिया था। उसके बाद साल 2012 में उन्होंने मेरी मां सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया। अवनीत कौर की खूबसूरती, उनके ग्लैमरस अंदाज और उनके दमदार अभिनय ने लोगों के दिलों में उनके सीरियल अलादीन से जगह बनाई।
कितने करोड़ की मालकिन है अवनीत कौर (Avneet Kaur Net Worth)
इस सीरियल से हर घर में अपनी पहचान बनाने के बाद अवनीत कौर टिक टॉक पर भी एक मशहूर एक्ट्रेस बनकर उभरी थी। अवनीत कौर टिक टॉक की सबसे फेमस स्टार में से एक थी। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अवनीत कौर 7 करोड़ की मालकिन है। एक्ट्रेस की कमाई का सबसे बड़ा जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है। सोशल मीडिया पर वह कई ब्रांड का प्रमोशन करती है और इसी के जरिए वह लाखों-करोड़ों की कमाई करती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अवनीत कौर हर महीने ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रमोशनल पोस्ट से 8 लाख रुपए की कमाई करती है। इसके अलावा वह म्यूजिक वीडियो, टीवी और फिल्म से एक करोड़ से ज्यादा कमाती है।
लग्जरी गाड़ियों की शौकिन है अवनीत कौर (Avneet Kaur Car Collection)
अवनीत कौर का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आया जब उन्होंने मुंबई में अपना घर खरीदा था। एक्ट्रेस इसी घर में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। अवनीत कौर को लग्जरी लाइफ़स्टाइल का बेहद शौक है। अवनी के पास 80 लाख की रेंज रोवर कार भी है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास हुंडई की क्रेटा, स्कोडा की कोडियक और टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी कार भी है।