ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का 46 साल की उम्र में अचानक निधन (Andrew Symonds Death) हो गया है। दरअसल बीती रात एक कार हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर ने उनके परिवार (Andrew Symonds Family) और करिबियों को तोड़ कर रख दिया है। एंड्रयू साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था। ऐसे में अक्सर यह कहा जाता है कि वह इंग्लैंड के लिए खेल सकते थे। इसके लिए उन्हें मौका भी मिला था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का फैसला फैसला किया और बतौर ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ही उन्होंने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान कमाई।
इंगलैंड में जन्में थे एंडरयू साइमंड्स
9 जून 1975 को एंड्रयू साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड में हुआ। बतौर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन्होंने दुनिया भर में पहचान बनाई। उनके पास करीबन 150 लाख डॉलर की संपत्ति थी। एंडरयू साइमंड्स अपने पीछे अपनी पत्नी Laura और दो बच्चे Chloe और Billy को अकेला छोड़ गए है। इस हादसे ने उनकी पत्नी और उनके बच्चों को तोड़ कर रख दिया है। उनकी पत्नी Laura ने साइमंड्स के निधन की खबर को लेकर कहा- हम अभी सदमे में है… मैं सिर्फ दो बच्चों के बारे में सोच रही हूं, कि काश यह एक बुरा सपना होता।
साइमंड्स की मौत ने क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके फैंस को भी हिला कर रख दिया है। किसी के लिए भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि महज 46 साल की उम्र में साइमंड्स इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। क्रिकेट जगत से लेकर उनके चाहने वाले सभी लोग उनके प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और उनके परिवार वह दोस्तों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।