बिना ₹1 दिए घर ले जाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100% का फाइनेंस दे रही कंपनी; जाने EMI?

Ather down payment and emi: भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद में सब्सिडी कटौती के फैसले के बाद जहां एक ओर इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरीदना अब लोगों के लिए महंगा हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल को बूस्ट करने के लिए तमाम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अलग-अलग तरह की स्कीम अपना रही है। ऐसे में कोई कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कीमत में कटौती कर रही है, तो वहीं कुछ कंपनियां अपने फाइनेंस के दायरे को बढ़ा रही हैं। इस कड़ी में एथेर एनर्जी में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एथेर 450 में आपको 100% का फाइनेंस देने का फैसला किया है। ऐसे में आइए हम आपको इसके 100% फाइनेंस के साथ आपको कितनी EMI भरनी होगी, इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

एथेर Electric Scooter पर मिलेगा 100% फाइनेंस (Ather down payment and emi)

अब बात एथर 450 के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और इसके फाइनेंस की करें तो बता दे कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदना ओब आपके लिए और आसान हो गया है। कंपनी ने ग्राहकों की सहुलियत के लिए इस पर कई बैंक और फाइनेंसि कंपनियों से हाथ मिलाया है, जिसके बाद कंपनी के प्रोडक्ट को 100% ऑनरोड फाइनेंस कराया जा सकता है। इसके साथ ही बता दे कि इसके लिए कंपनी ने IDFC फर्स्ट बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, HDFC बैंक, चोलामंडलम फाईनेंस, एक्सिस बैंक और हीरो फिनकॉर्प फाइनेंस वाली इस लिस्ट में शामिल हैं। बता दे ये सभी बैंक और NBFCs 100 फीसदी तक ऑनरोड फाइनेंसिंग दे रही हैं। कंपनी के इस फाइनेंस प्लान के बाद ग्राहकों को इसके ईलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 2,999 रुपए की EMI का देनी होगी।

Ather 450 की खासियत और फीचर

अब बात एथर एनर्जी के इस धांसू Electric Scooter एथर 450S की करे तो बता दे कंपनी इसे 3 अगस्त को लॉन्च करेगी। ये इस कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर लाइनअप में एंट्री-लेवल वैरिएंट बताया जा रहा है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपए निर्धारित की है। हालांकि इसमें सब्सिडी शामिल नहीं की गऊ है। बता दे कि एथेर कंपनी इस ई-स्कूटर की बुकिंग जल्द ही शुरू करने वाली है।

बात एथेर 450 की फीचर की करें तो बता दे इसमें एक कलरफुल LED यूनिट के साथ कई धांसू फीचर मिल रहे हैं मिलेगी। इसकी ये कलरफुल LED यूनिट टचस्क्रीन यूनिट नहीं होगी। बता दे इसे स्विचगियर या स्मार्टफोन पर कंट्रोल के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। साथ ही इसमें आपकों ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी। साथ ही बता दे इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से ही इस पैनल को ऑपरेट किया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

एथेर 450 की रेंज

बता दे कि इस LED यूनिट के डिस्प्ले में आपकों ODO रीडिंग, स्पीड, नेविगेशन, बैटरी रेंज और राइडिंग मोड जैसे कई जरूरी फीचर दिये गए है। साथ ही इसमें नोटिफिकेशंस के साथ दूसरी डिटेल भी साफ-साफ दी गई है। बता दे इससे राइडर का इसे पढ़ने में आसानी होगी। मालूम हो कि एथर 450S को 3kWh का बैटरी पैक दी गया है। वहीं कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 115Km की रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा की होगी।

ये भी पढ़ें- हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगा लॉन्च, मिलेगी 240 KM की रेंज; जाने कितनी होगी कीमत

Share on