Neena Gupta Video: बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता(Neena Gupta) आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता है और यही वजह है कि सालों बाद भी बॉलीवुड में वापसी करते ही नीना हर जगह छाई हुई है फिर चाहे वो ओटीटी प्लेटफार्म ही क्यों ना हो। वैसे फिल्मों के साथ-साथ नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपनी नई-नई तस्वीरें व वीडियोज लोगों के बीच साझा करती रहती हैं। वही इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा नीना गुप्ता का वीडियो :-
ऐसा इसलिए क्योंकि इस वीडियो में नीना गुप्ता एक अलग अंदाज में अपनी बेटी मसाबा के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। सिर्फ यही नही नीना ने इस वीडियो के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है जिसके कारण ये लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, दरअसल वीडियो में लिपस्टिक के बारे में बात करते हुए नीना कहती हैं, “बुड्ढी हूं तो क्या हुआ, शौक तो है ना।” आपको बतादें कि 63 साल की उम्र में नीना गुप्ता का ये डायलॉग हर किसी को वीडियो पर कमेंट करने के लिए मजबूर कर रहा है। लोगों का कहना है कि उनकी उम्र बढ़ने के बजाय कम होती जा रही है। सिर्फ यही नही कुछ लोग उनकी एक्टिंग और क्राफ्ट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। ऐसे में नीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ :-
मालूम हो कि नीना गुप्ता की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर लोगों के बीच सुर्खियां बटोरती रहती है। अपने बेबाक अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली नीना ने हमेशा ही अपने निजी जिंदगी को लोगों के बीच खुल कर रखा है। फिर चाहे वो बिना शादी के बच्चा पैदा करना हो या फिर उम्र के तीसरे पड़ाव में आकर शादी करना हो, एक्ट्रेस ने अपने हर एक फैसले को दुनिया के सामने बेहद निडरता से रखा है। हालांकि नीना गुप्ता के दोनों हो रिश्तों ने लोगों को बेहद हैरान कर दिया था। पर उन्हें इन चीजों से कभी कोई फर्क नही पड़ा।