आ रही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फिल्म, खुद प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया खुलासा, जाने पूरी डिटेल

Taarak Mehta ka ooltah chashmah Film: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यही वजह है कि लोग इस शो के हर किरदार को सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि निजी जिंदगी में भी फॉलो करना पसंद करते हैं। 15 सालों से टीआरपी के लिस्ट में शुमार तारक मेहता के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। जिसकी जानकारी खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दी है। उन्होंने बताया है कि- वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा यूनिवर्स क्रिएट लेकर आ रहे हैं। साथ ही इस पर फिल्म बनाने को लेकर भी जल्द काम शुरु होगा।

Taarak Mehta ka ooltah chashmah

सुपरहिट है तारक मेहता शो का हर अंदाज

गौरतलब है कि 15 सालों से टीआरपी की लिस्ट में शुमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी एक कार्टून सीरीज को पिछले साल ही लॉन्च किया था। तारक मेहता शो पर ‘रन जेठा रन’ नाम की गेम को भी लांच कर लिया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वही अब जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक नया ही रूप देखने को मिलने वाला है।

‘तारक मेहता शो’ को लेकर कुछ नया करने वाले है असित मोदी

हाल ही में आसित मोदी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि बीते 15 सालों से जिस हिसाब से लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं, वह बेहद दिलचस्प है। लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को सिर्फ टेलीविजन पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी, यूट्यूब और अन्य सभी प्लेटफार्म पर देखना पसंद करते हैं। ऐसे में मुझे लग रहा है कि शो के किरदारों के साथ कुछ नया करना चाहिए। आज जेठालाल, बबीता, दया बेन, सोढ़ी और शो के अन्य दूसरे किरदार घरेलू नाम बन गए हैं। यह सब के परिवार के सदस्य जैसे हो गए हैं। हमें 15 साल से ऑडियंस का प्यार मिल रहा है, इसलिए मैंने एक यूनिवर्स बनाने के बारे में सोचा है।

Taarak Mehta ka ooltah chashmah

इस दौरान प्रोड्यूसर असित मोदी ने यह भी कहा- मुझे लगता है कि वैसे भी लोग इन कैरेक्टर्स को पसंद करते हैं, तो चलिए इन के नाम पर गेम बनाते हैं। आजकल लोग हर समय एक गेम खेलते हैं। चाहे वह जर्नी पर हो, ऑफिस में हो या फिर किसी भी जगह पर हो…सब लोग जब भी लोग फ्री होते हैं, तो गेम खेलना पसंद करते हैं। इसलिए मैंने अपना गेम बनाने के बारे में सोचा है। हमारे गेम में कॉमिक एलिमेंट भी होगा। उन्होंने बताया कि इसमें उनके कैरेक्टर के साथ-साथ शो का म्यूजिक और अन्य एलिमेंट भी होंगे।

Taarak Mehta ka ooltah chashmah

क्या तारक मेहता शो पर आ रही है फिल्म?

असित मोदी से जब यह पूछा गया कि क्या तारक मेहता शो पर फिल्म भी बनाने की प्लानिंग चल रही है, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- हां एक फिल्म भी बनेगी। एक एनिमेटेड फिल्म इस पर बनाई जाएगी। सब कुछ किया जाएगा। हम तारक मेहता शो को एक मॉल की तरह बनाना चाहते हैं, जहां पर लोगों को मनोरंजन के लिए सब कुछ मिलेगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।