Asia Cup 2023 Indian Team: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. सिलेक्टर्स में इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्य टीम घोषित किया है इसके अलावा संजू जेनसन को बैकअप के तौर पर भी लिया है. रोहित शर्मा को कप्तानी सौपी गई है वहीं केएल राहुल और श्रेया अय्यर को भी जगह दी गई है। यह दोनों खिलाड़ी चोट से उबर कर शामिल हुए हैं। पहली बार तिलक वर्मा को टीम में जगह दी गई है। वहीं लेग स्पिनर योगेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं दी गई है। हार्दिक पांड्या पहले की तरह उप कप्तान है। पिछले एशिया कप की बात करें तो उसे बार टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बन पाई थी। टीम ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी।
किन खिलाड़ियों को मिली जगह (Asia Cup 2023 Indian Team)
इस बार रोहित शर्मा के कप्तानी में शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयश अय्यर और सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है। ईशान किशन और केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर लिया गया है वही ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव भी टीम में शामिल हुए हैं। तेज गेंदबाज के रूप मे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्ण और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। अजीत अगरकर ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए टीम की लिस्ट 5 सितंबर तक देनी है जिसमें अभी समय है।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2027 भी खेलेंगे Virat Kohli! कोच ने किया ऐलान, कहां- फिक्स है नंबर-3 की रैंक
एशिया कप 2023 की बात करें इस बार 6 टीमों ने भाग लिया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल को एक ग्रुप में रखा गया है जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें है। टीम इंडिया का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ है। 4 सितंबर को नेपाल के साथ दूसरा मुकाबला है। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में जाएगी। टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे जबकि फाइनल सहित 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। पीसीबी इस टूनामेंट का आयोजन है लेकिन बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था इस कारण टूर्नामेंट में मुकाबले 2 देशों में कराए जा रहे हैं।
कब-कब हैं मैच
टूनामेंट का पहला मैच 30 सितंबर को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। सुपर चार के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे। हर टीम 3-3 मैच खेलेंगी। टॉप 2 टीमों के बीच 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम टूनामेंट की डिफेंडिंग टीम है। भारत ने सबसे अधिक 7 बार यह टूनामेंट जीता है जबकि श्रीलंका 6 बार जीतकर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अब तक पाकिस्तान ने दो बार ही एशिया कप जीता है।
देखें इंडिया का एशिया कप स्क्वाड (Indian Squad Asia Cup 2023)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).
ये भी पढ़ें- रांची जाने मे रास्ता भटक गए धोनी, लोगो से रास्ता पूछते माही भाई का विडियो हुआ वायरल; देखें विडियो