27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन हो चुका है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने सोमवार को टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कमान इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे। वहीं कई स्टार खिलाड़ियों ने भी एक बार फिर से मैदान में अपना दमदार खेल दिखाने के लिए वापसी की है।
इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) का है। एशिया कप में टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को मैदान में उतरेगी। ऐसे में टीम इंडिया के नामों के ऐलान को लेकर जहां कुछ लोग खुश हैं, तो वही कई पूर्व चयनकर्ताओं ने नाराजगी भी जाहिर की है। साथ ही कुछ खिलाड़ियों का एशिया कप खेलने का सपना भी टूट गया है।
एशिया कप 2022 में किस खिलीड़ी को नहीं मिली जगह
रोहित शर्मा की इस एशिया कप टीम में युवा धुरंधर ईशान किशन (Ishan Kishan), ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Geetwadi), विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जगह नहीं दी गई है। वही ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे नए खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हुए हैं। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर हर किसी के दिलो-दिमाग पर छाए हुए थे, लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। श्रेयस अय्यर ने साल 2022 में टी-20 फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी सिलेक्टरों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में यह बात किसी को रास नहीं आ रही।
एशिया कप में नहीं चलेगा ईशान का बल्ला
भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में वह हर बार अच्छी बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीत लेते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया के 15 धुरंधरों की लिस्ट से बाहर रखा गया है। इसके अलावा ईशान किशन का बल्ला भी एशिया कप 2022 में नजर नहीं आएगा। इशान किशन ने साल 2022 में 400 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन फिर भी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें सेलेक्ट नहीं किया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024