Ashwin Records: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 141 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम के जादुई स्पिनर आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया। दोनों पारियों में पंजा खोलने वाले अश्विन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अब आश्विन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को इस मामले में पीछे छोड़ने जा रहे हैं।
अश्विन के रिकॉर्ड (Ashwin Records)
बता दें की पहली पारी में 5 विकेट लेकर आर अश्विन ने अपने करियर में 700 विकेट पूरे किए। इसके बाद दूसरी इनिंग में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की बदौलत 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन ने टोटल 12 विकेट लेकर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और हरभजन सिंह को पछाड़ दिया। वर्तमान में वह दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंडियन गेंदबाज हैं। हरभजन सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 365 मैचों में 707 विकेट लिए थे जबकि आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 709 विकेट झटक लिए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘यह मेरा आखिरी बर्थडे विश होगा…,’ धोनी के जन्मदिन पर अश्विन ने क्यों कहा ऐसा; जाने वजह
अश्विन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 486, एकदिवसीय में 151 और टी-20 मैच में 72 विकेट लिए हैं। उन्होंने 27 दफा एक मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज के विरुद्ध उन्होंने 34वीं दफा 5 विकेट लिया। अश्विन 8 दफा एक मुकाबले में 10 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने 22 बार ऐसा कमाल किया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने 10 दफा ऐसा कमाल किया है। अश्विन 8 बार ऐसा कर चुके हैं। वे दो बार 10 विकेट लेते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी कर लेंगे।
अश्विन ने 16 साल के क्रिकेट करियर में 6 बार 12 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस रिकॉर्ड में कोई इंडियन गेंदबाज उनके नजदीक नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा कारनामा किया है। अश्विन ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2 बार 12 विकेट लिए हैं।
नहीं रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा
मालूम हो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबला तक भारतीय टीम को पहुंचाने वाले अश्विन फाइनल मैच का हिस्सा नहीं थे। उनके शानदार आंकड़े हैं, इसके बावजूद उन्हें टीम में नहीं शामिल किया गया था। जिसके बाद टीम के कप्तान और कोच को भला-बुरा सुनना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- भारत के लिए 700 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बनें आर. अश्विन, जानते हैं कौन है पहले 2 धुरंधर बॉलर
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023