भारत के लिए 700 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बनें आर. अश्विन, जानते हैं कौन है पहले 2 धुरंधर बॉलर

Ravichandran Ashwin Made New History: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से हो गया है। मैच के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कैरेबियाई धुरंधरों पर नजर आया। भारतीय खिलाड़ियों ने डोमिनिका के मैदान में खेले गए टेस्ट के पहले दिन कैरेबियाई खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए। इस दौरान भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन जबरदस्त फॉर्म में नजर आए, जिसके चलते उनके चर्चे इस समय चौतरफा हो रहे हैं।

भारतीय स्पिनर आर. अश्विन ने वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के छुड़ाए छक्के

आर अश्विन ने कुल 24.3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 2.44 के रनरेट के साथ 60 रन दिए और 5 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया इस लिस्ट में क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज, अल्जारी जोसेफ और जोमेल वारिकन का नाम शामिल है। 36 साल के आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के इन खिलाड़ियों को बैक-टू-बैक पवेलियन पहुंचा दिया। यही वजह रही कि पूरी टीम 150 रनों के रन रेट पर सिमट गई।

खास बात यह रही कि इस मैच के दौरान आर. अश्विन ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की। दरअसल आर. अश्विन देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट के आंकड़े को पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दे उनसे पहले इस लिस्ट में सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों के नाम शामिल है। बता दे आर अश्विन के खाते में अब 271 इंटरनेशनल मुकाबलों के साथ 351 पारियों में 702 विकेट लेने की सफलता का रिकॉर्ड बन गया है।

कौन है भारत के लिए 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले दो टॉप बॉलर

आर अश्विन भारत के लिए 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनके अलावा दो और दिग्गज बोलेरो का नाम शामिल है। इसमें पहला नाम दिग्गज लेग स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड दर्ज है। मालूम हो कि अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के लिए 403 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनकी 501 पारियों में उन्होंने 956 विकेट चटकाए हैं।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

वहीं इस लिस्ट में अगला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के जादुई स्पिनर कहे जाने वाले हरभजन सिंह का नाम शामिल है। हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए 367 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 444 पारियों में 711 विकेट लिए हैं। वही आर. अश्विन जिस स्पीड से विकेट चटका रहे हैं, वह जल्द ही हरभजन सिंह के आंकड़े को तोड़ दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।

Share on