आशीष विद्यार्थी ने सुनाई अपनी लव स्टोरी, बताया- तलाक के बाद टूट गया था, तब मिली रुपाली!

Ashish Vidyarthi And Rupali Barua Love Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना देने वाले आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दोबारा शादी कर सभी को चौंका दिया। 25 मई को हुई आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की शादी के चर्चे इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हर कोई दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए बेताब है। लगातार लवस्टोरी को लेकर पूछे जा रहे सवाल पर फाइनली आशीष विद्यार्थी ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी? और कैसे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंची?

आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की लव स्टोरी

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आशीष विद्यार्थी ने बताया कि रूपाली बरुआ के साथ उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी। साथ ही उन्होंने इस दौरान अपने पहले तलाक का भी जिक्र किया और बताया कि पहली पत्नी पीलू उर्फ राजोशी बरुआ से तलाक के बाद वह पूरी तरह से टूट गए थे। वह दौर उनके लिए बेहद मुश्किलों भरा था, जिससे उबरने में उन्हें काफी लंबा समय लगा।

पहले मुलाकात, फिर प्यार और रचा ली शादी

आशीष विद्यार्थी ने बताया कि रूपाली से उनकी पहली मुलाकात एक ब्लॉगिंग असाइनमेंट के दौरान हुई थी। वहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जहां पता चला कि रूपाली ने 5 साल पहले ही अपने पति को खो दिया था। वह भी जिंदगी में को नए सिरे से शुरू करना चाहती थी। वहीं दूसरी तरफ वह भी पीलू विद्यार्थी से अलग होने के बाद एक नए पार्टनर की तलाश कर रहे थे।

ऐसे में आशीष और रूपाली दोनों को एक-दूसरे के बीच कनेक्शन फील हुआ। दोनों को एक दूसरे का साथ भी पसंद आने लगा। दोनों एक साथ वक्त बिताने लगे और जब साथ अच्छा लगा, तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

इसके बाद आशीष विद्यार्थी ने अपनी पहली पत्नी पीलू के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि राजश्री से अलग होने के बाद में टूट गया था। दोनों के लिए यह बहुत मुश्किल फैसला था पर हमने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया था, क्योंकि जिंदगी इसी का नाम है। बता दे आशीष विद्यार्थी और राजोशी की शादी 22 साल पहले हुई थी। दोनों का एक बेटा अर्थ भी है। आशीष की तरह राजोशी भी टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी खूबसूरती के जलवे दिखा चुकी ।है वह भी एक मशहूर एक्ट्रेस है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।