Ashish Vidyarthi First Wife Rajoshi Barua Reaction On His Second Marriage: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर सभी को चौंका दिया है। हर कोई उनकी दूसरी शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद हैरान हो गया है, तो वहीं इस खबर से उनकी पहली पत्नी की जिंदगी में जैसे तूफान ही आ गया है। यह बात हम नहीं बल्कि उनके वायरल पोस्ट कह रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने दूसरे पति की शादी के बाद शेयर किया है। इस पोस्ट को पढ़कर ऐसा लग रहा है जैसे आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पीलू विद्यार्थी जिंदगी के इस तूफान से जूझती नजर आ रही है।

पीलू विद्यार्थी पति की पहली शादी से टूट गई
आशीष पत्नी की पहली पत्नी राजोशी ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि वह पति की दूसरी शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं है। 60 साल की उम्र में पति के इस फैसले से वह खुद को संभालती नजर आ रही हैं। बता दे आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता के फैशन बिजनेस से जुड़ी रूपाली बरुआ से शादी की है। यह शादी गुरुवार रात कोलकाता के एक क्लब में हुई। इस शादी को प्राइवेट तरीके से अरेंज किया गया था। वहीं प्राइवेट शादी की कई तस्वीरें देर शाम से ही इंटरनेट पर वायरल होना शुरू हो गई है। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों के काफी शौकीन रिएक्शन आ रहे हैं। हर कोई आशीष विद्यार्थी के इस फैसले पर हैरानगी जता रहा है।
कौन है आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी पीलू विद्यार्थी?
आशीष विद्यार्थी एक जमाने के नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके हैं। एक्टिंग की दुनिया में उनका नाम आसमान की बुलंदियों पर है। आशीष विद्यार्थी कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं। राजोशी बरुआ ने एक जमाने में मशहूर रह चुकी एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से शादी की थी। वहीं अब उनकी दूसरी शादी के फैसले से लगता है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। बता दे आशीष विद्यार्थी और राजोशी विद्यार्थी का एक 23 साल का बेटा भी है।

वायरल हुआ आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी का पोस्ट
आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी का नाम राजोशी बरुआ यानी पीलू विद्यार्थी है। पति के दूसरी शादी के बाद राजोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं। इन पोस्ट में वह जिस तरीके से अपने पति की दूसरी शादी पर अपना रिएक्शन देती नजर आ रही है, इससे यह साफ लग रहा है कि वह इस समय पूरे फेस से गुजर रही है और काफी परेशान भी है।
बीते 17 घंटों में राजोशी बरुआ ने दो क्रिप्टिक पोस्ट कर दिए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए लिखा है, जिसके बारे में उन्होंने पहले सोचा था कि- वह उनके लिए सही व्यक्ति है, लेकिन अब उन्हें यह फैसला गलत नजर आ रहा है। आगे उन्होंने लिखा- सही व्यक्ति आपसे यह सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं? वह ऐसा कभी नहीं करेगा, जिससे आपको तकलीफ हो… हमेशा याद रखें।
इसके बाद राजोशी बरुआ ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने एक और चीज को लेकर खास तौर पर जोर दिया। अपने इस पोस्ट में उन्होंने कहा- हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो सकता है… कि क्लेरिटी ने कंफ्यूजन को जगह दे दी…। हो हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे… आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले… क्योंकि आप यह डिजर्ट करते हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराती हुई नजर आई। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।
कौन है आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी
आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी एक बिजनेस वूमेन है। बता दे वह कोलकाता में वनअप स्केल फैशन स्टोर चलाती है। मूल रूप से वह गुवाहाटी की रहने वाली है। इससे ज्यादा जानकारी उनके बारे में उपलब्ध नहीं है। वही आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी हंगामा मच गया है। इन तस्वीरों पर लोग काफी अलग-अलग अंदाज के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि- क्या उनका तलाक हो गया था? तो वहीं एक ने कहा- इस उम्र में ऐसा फैसला लेने की क्या जरूरत थी।