Friday, June 9, 2023

60 साल के शादीशुदा विलेन पर आया 33 साल की लड़की का दिल, शादी कर उजाड़ दी पहली पत्नी की जिंदगी

Ashish Vidyarthi Second Marriage, Who is Ashish Vidyarthi Second Wife: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक खूंखार विलेन के तौर पर हर घर में अपनी पहचान खड़ी करने वाले आशीष विद्यार्थी इस समय चौतरफा सुर्खियों में छाए हुए हैं… और ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 60 साल की उम्र में 33 साल की रूपाली बरुआ से शादी कर सभी को चौंका दिया है। दोनों ने 25 मई को प्राइवेट वेडिंग फंक्शन में एक दूसरे का हाथ थामा है। आशीष विद्यार्थी और रुपाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई रूपाली बरुआ को लेकर बातें करना शुरू हो गया है। हर कोई जानने कोो बेताब है कि 60 साल के आशीष विद्यार्थी 33 साल की रूपाली बरुआ के प्यार में कैसे पड़ गए?

कौन है आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ

आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी का नाम रूपाली बरुआ है। वह मुख्य रूप से गुवाहाटी असम की रहने वाली है। शादी की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोग काफी अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कोई दोनों को शादी को लेकर बधाइयां दे रहा है, तो कोई 60 साल के आशीष विद्यार्थी को पहली पत्नी पीलू विद्यार्थी को छोड़ रूपाली बरुआ से दूसरी शादी करने पर ट्रोल करता नजर आ रहा है।

बता दे रूपाली बरुआ फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है। वह कोलकाता में एक फैशन स्टोर चलाती हैं और उनके इसी फैशन स्टोर के कारण उनकी मुलाकात आशीष विद्यार्थी से हुई थी। बता दे जहां रूपाली बरुआ की यह पहली शादी है, तो वहीं आशीष विद्यार्थी की यह दूसरी शादी है। आशीष विद्यार्थी ने पहली शादी थिएटर आर्टिस्ट और सिंगर राजोशी बरुआ से की थी। हालांकि दोनों का तलाक हो चुका है।

आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की लव स्टोरी

ऐसे में बात आशीष विद्यार्थी और उनकी दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ की लव स्टोरी की करें तो बता दें कि दोनों की मुलाकात काफी दिलचस्प थी। दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं लग रही है। हर कोई इस समय सोशल मीडिया पर यही सवाल कर रहा है कि आखिर आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की मुलाकात कहां हुई थी? दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी? वहीं जब यह सवाल आशीष विद्यार्थी से पूछा गया, तो खुद उन्होंने अपनी लव स्टोरी को लेकर लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि ये एक लंबी स्टोरी है, वह कभी आराम से इसके बारे में सुनाएंगे।

whatsapp-group

आशीष विद्यार्थी ने जिस अंदाज में अपनी लव स्टोरी को लेकर रिएक्शन दिया, उससे यह तो साफ जाहिर है कि दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और डेट भी कर रहे थे। वही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की पहली मुलाकात एक फैशन शूट के दौरान हुई थी। शूट के बाद दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए और फिर बातचीत का सिलसिला बढ़ गया। इसी के साथ मुलाकाते भी होने लगी और दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया। इसके बाद बढ़ती नज़दीकियों के साथ दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

google news

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles