जब हिमेश रेशमिया से गुस्सा हो आशा भोसले मारना चाहती थी थप्पड़, इस बात से हुई थीं नाराज

हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सिंगर्स हैं जिनके गाये हुए गाने को लोग खूब सुनना पंसद करते हैं। फिर चाहे वो किशोर कुमार हो या लता मंगेशकर इन सारे गायकों ने अपने आवाज का जादू लोगों पर खूब चलाया। इन्ही सुपरस्टार सिंगरों में से एक हैं बॉलीवुड की महान गायिका आशा भोसले जिन्हें लोग किशोर कुमार की तरह ही एक “वर्सटाइल सिंगर” मानते हैं और दूसरे हैं हिमेश रेशमिया जिन्हें लोग हिंदी फिल्मों में ऑलराउंडर से नाम से भी जानते हैं।

आशा भोसले ने की थी हिमेश को थप्पड़ मारने की बात :-

आर डी बर्मन को लेकर हिमेश रेशमिया ने दिया था ऐसा बयान, गुस्से में आशा भोसले ने कही थी हिमेश को थप्पड़ जड़ने की बात

वैसे तो हिमेश रेशमिया हमेशा ही सबसे बड़े अदब और प्यार से पेश आते हैं। मगर एक बार उन्होंने आरडी बर्मन को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी थी जिसके वजह से अपने शांत स्वभाव के लिए जानी जाने वाली आशा भोसले ने हिमेश को थप्पड़ मारने की धमकी दे दी थी।

कभी-कभी नाक से गाना गाते हैं हिमेश :-

आर डी बर्मन को लेकर हिमेश रेशमिया ने दिया था ऐसा बयान, गुस्से में आशा भोसले ने कही थी हिमेश को थप्पड़ जड़ने की बात

जी हां, दरअसल उस दौरान हुआ कुछ ऐसा था कि हिमेश ने अपने बारे में बात करते हुए ये कहा था कि गाने में आवाज की जरूरत के अनुसार वह कभी-कभी नाक से गाना गाते हैं। जैसा उन्होंने आशिक़ बनाया आपने में गाया था और इन्ही बातों के बीच में हिमेश ने आरडी बर्मन का नाम ले लिया था।

आर डी बर्मन के बारे में हिमेश ने कह दी थी ये बात:-

हिमेश रेशमिया ने कहा था, “हाई पिच गाने से नेजल वॉयस का टच आ जाता है और ऐसा फेमस कंपोजर सिंगर आर डी बर्मन के साथ भी होता था।” वैसे तो हिमेश ने इन बातों को अपने गाने के अंदाज़ को लेकर कहा था मगर आशा भोसले को ये बात बिल्कुल पसंद नही आई थी और उन्होंने गुस्से में हिमेश को थप्पड़ तक जड़ने की बात कह दी थी।

whatsapp channel

google news

 

गलती के एहसास के बाद हिमेश ने मांगी थी माफी :-

आर डी बर्मन को लेकर हिमेश रेशमिया ने दिया था ऐसा बयान, गुस्से में आशा भोसले ने कही थी हिमेश को थप्पड़ जड़ने की बात

हालांकि आशा भोसले की इस नाराजगी के बाद हिमेश को अपनी गलती का अहसास हुआ था और अपने इस बयान की सफाई देते हुए उन्होंने माफी भी मांगी थी। वही आशा भोसले ने भी हिमेश को माफ कर दिया था और इसके बाद वह हिमेश रेशमिया के साथ एक म्यूजिक शो में बतौर जज नजर आई थीं।

10 हज़ार से भी ज्यादा गाने गाए हैं आशा जी ने :-

आर डी बर्मन को लेकर हिमेश रेशमिया ने दिया था ऐसा बयान, गुस्से में आशा भोसले ने कही थी हिमेश को थप्पड़ जड़ने की बात

बात करें अगर आशा भोसले के म्यूजिक करियर की तो लगभग 10 हजार से भी ज्यादा गानों में अपनी आवाज देने वाली आशा जी को एक बहुमुखी प्रतिभा वाली गायिका कहा जाता है। आशा भोसले ने अपने करियर में कई ऐसे गाने गाए जो हमेशा के लिए सदाबहार बन गए। गानों की रिकॉर्डिंग के दौरान आशा जी किसी भी गीत को अपनी स्वस्फूर्त हरकतों से अलग ही अंदाज़ देकर उच्चाई पर पहुंचा देती थी।

गायक के साथ-साथ अभिनेता और निर्माता भी हैं हिमेश :-

आर डी बर्मन को लेकर हिमेश रेशमिया ने दिया था ऐसा बयान, गुस्से में आशा भोसले ने कही थी हिमेश को थप्पड़ जड़ने की बात

वही अगर बात करें हिमेश रेशमिया की तो वह सिर्फ सिंगर नही बल्कि एक अभिनेता और निर्माता भी हैं। साल 2007 में हिमेश ने फ़िल्म आपका सुरूर से अपने फिल्मी करियर की शुरुवात की थी। इतना ही नही हमारे हिंदी सिनेमा में हिमेश पहले ऐसे सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं जिन्हें अपने पहले ही गाने के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। हालांकि हिमेश ने तेरा सुरूर के अलावा कई फिल्मों में काम किया मगर उन्हें सफलता हासिल नही हुई।

Share on