शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें और बढ़ी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

कोर्ट ने ड्रग्स केस के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को 14 दिन के न्याय हिरासत में भेज दिया है। कल आर्यन खान की जमानत याचिका की सुनवाई सुबह 11:00 बजे की जाएगी। आज हुई सुनवाई मे एनसीबी ने आर्यन खान की रिमांड बढ़ाने की मांग रखी, पर कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। इसके साथ ही कोर्ट ने एमसीबी से अपना जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है।

आज गुरुवार की रात इन सभी आठों आरोपियों की एनसीबी के दफ्तर में ही कटेगी क्योंकि रात में जेल में नए आरोपियों को नहीं लिया जाता है। आपको बता दें कि आर्यन खान की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ती जा रही थी जा रही है। बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन सहित 11 लोगों के इस मामले में गिरफ्तार कर चुका है। इसमे उनके दोस्त अरवाज मर्चेंट के साथ-साथ मुनमुन दत्ता  भी शामिल हैं। यह दोनों को क्रूज पर गिरफ्तार किया गया था।

जहाज पर ड्रग्स और रेव पार्टी  के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखने का आर्डर कोर्ट से एनसीबी को मिला था। मुंबई के कोर्ट ने आर्यन खान ड्रग्स मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए आर्यन खान सहित तीन आरोपियों को 7 अक्टूबर तक रिमांड दी थी। 7 अक्तूबर को इनकी कस्टडी खत्म हो रही है आज फिर से उन्हें मुंबई के एक अदालत में पेश किया गया और जमानत की याचिका दायर की गई।

इस तर्क पर एनसीबी ने मांगी थी आर्यन की रिमांड

आपको बता दें एनसीबी ने कोर्ट में कहा था कि आर्यन कोड वर्ड में चैटिंग करता था और उसे डिकोड करने के लिए उसकी कस्टडी जरूरी है, इनके चैट बताते हैं कि उनका ड्रग्स डीलर के साथ कनेक्शन है, चैट से साफ जाहिर है कि यह एक नेक्सेस  है तथा इसमें इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी हुए हैं,आरोपियों ने ड्रग्स डील करने के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल किया और ऐसे में आरोपियों को रिमांड में रखकर आमने-सामने पूछताछ करने की जरूरत है।

आर्यन के वकील ने ये दिया दिया था जबाब

इन सब पर आर्यन के वकील मानशिंदे ने कहा था कि ‘आर्यन को खास मेहमान के तौर पर बुलाया गया था और वो एक दोस्त के साथ वहां गया था। उसे क्रूज पर जाने का एक भी पैसा नहीं दिया गया और ना ही वो किसी ऑर्गनाइजर को जानता है’। उन्होंने आर्यन खान के पैडलर से जान पहचान की बात को भी खरीद किया, साथ ही एनसीबी पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ व्हाट्सएप चैट पर केस बना रहे हैं जबकि मेरी क्लाइंट से कुछ भी बरामद की नहीं की गई है।

क्या था मामला

इस मामले में आर्यन खान का नाम उस समय सामने आया जब 2 अक्टूबर को गोवा के लिए जाने वाले क्रूज  पर एनसीपी की छापेमारी कर 8 लोगों को हिरासत में लिया गया।  इस दौरान सभी को 3 अक्टूबर को 22 घंटे तक हिरासत में रखा गया और पूछताछ की गई जिसके 1 दिन बाद आर्यन और 2 अन्य को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान पूछताछ मे अधिकारियों के साथ काफी सहयोग किया और उन्होंने 4 पेज का बयान भी दिया। एनसीबी आर्यन खान का11 अक्टूबर तक हिरासत बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई थी। इस  मामले में एनसीबी  ने मंगलवार रात को मुंबई के पवई इलाके से एक और अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया, उससे ज्यादा कुछ ड्रग्स भी जप्त किया है इसके अलावा एनसीपी ने कल रात बांद्रा जूहू और गोरेगांव में भी छापामारी की है और इस मामले से जुड़ी है कुल 16 गिरफ्तारियां भी की है

Manish Kumar