शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan)को आज जमानत मिल गई है। बेटे की जमानत मिलने के साथ ही मां गौरी खान(Gauri Khan) की वह मन्नत भी आज पूरी हो गई जो उन्होंने अपने बेटे के लिए पिछले 24 दिनों से रख रखी थी।
आर्यन के रिहाई के बाद घरवाले काफी खुश तो है ही साथ ही उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आ रहे हैं।अब 24 दिनों के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ना सिर्फ अपने परिवार से मिल सकेंगे बल्कि दीपावली और अपने पापा का बर्थडे भी सेलिब्रेट कर सकेंगे।आपको बता दें कि हाल में ही उनके मां गौरी खान का भी बर्थडे था पर उस दिन आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई थी और उनकी मां का रोते हुए एक वीडियो भी सामने आया था।
आज गुरुवार को आर्यन केस में हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए आर्यन खान के साथ-साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धनेचा को भी जमानत दे दी। इस खबर से सबसे ज्यादा खुश कोई हुई हो तो वह आर्यन खान की मां गौरी खान है, क्योंकि उन्होंने अपने बेटे की रिहाई के लिए मन्नत मांग रखी थी।
ऐसी थी माँ गौरी खान की मन्नत
उनके फैमिली के किसी करीबी दोस्त के द्वारा है यह बताया गया था कि आर्यन को लेकर उनकी मां काफी परेशान है और उन्होंने मीठा खाना छोड़ दिया है, यहां तक कि वह चीनी भी नहीं खा रही है, गौरी खान ने अपने स्टाफ को हिदायत दे रखी थी कि जब तक आर्यन घर नहीं आ जाता वहां कोई मिठाई नहीं बनेगी।
गौरमतलब है कि आर्यन खान का नवरात्रि भी जेल के अंदर मना था, इसी दौरान जब गौरी खान ने लंच मेनू में खीर देखा तो वह भड़क गई और कहा कि जब तक उनका बेटा घर वापस नहीं आ जाता कुछ भी मीठा उनके घर में नहीं बनेगा।
मां के बर्थड़े पर आर्यन खान थे जेल मे
आपको बता दें कि बीते 8 अक्टूबर को गौरी खान का बर्थडे भी था लेकिन उस माँ के लिए बर्थडे का क्या सेलिब्रेशन जिसका बेटा जेल में अपना वक्त गुजार रहा हो। इस दिन भी गौरी खान अपने बेटे की जमानत के लिए मशक्कत करते हुए दिखी थी। उनका एक रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।
धूम धाम से मनेगी दिवाली और पापा का बर्थड़े
अब जाकर गौरी खान की मन्नत रंग लाई और आर्यन खान को जेल से रिहाई मिल गई है। उनके बेल मिलने के बाद अब पूरा परिवार शाहरुख खान का बर्थडे (2 नवंबर) को जमकर सेलिब्रेट करेगा। यकीनन इस दिन सेलिब्रेशन दुगना होगा इसके बाद 4 नवंबर को दिवाली भी आर्यन खान अपने फैमिली के साथ काफी शानदार तरीके से इंजॉय करेंगे।