नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau यानी NCB के दो अधिकारियों को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों अधिकारी आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drug Case) से जुड़े हुए थे। आर्यन (Aryan khan) केस से जुड़े मुख्य जांच अधिकारी सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह (NCB Superintendent VV Singh) और इंटेलिजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद (Ashish Ranjan Prasad) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस दौरान उनके निलंबन का कारण काम में लापरवाही और गड़बड़ी के चलते बताया जा रहा है।
क्या है आर्यन खान ड्रग्स मामला
गौरतलब है कि एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स मामले में कार्रवाई करते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 19 लोगों को आरोपी बताया था। इस मामले में एनसीबी ने 3 अक्टूबर को आर्यन खान को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में मुंबई हाई कोर्ट से उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी और उन्हें रिहा कर दिया गया था।
जमानत पर रिहा हो गए थे आर्यन
याद दिला दे पिछले साल नवंबर में आर्यन खान की जमानत के आदेश जारी हुए थे। इस दौरान हाई कोर्ट ने यह भी कहा था कि आर्यन खान अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा के बीच नशीली दवाओं से संबंधित अपराध करने की साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है। ऐसे में उनके बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में कुछ आपत्तिजनक भी नहीं पाया गया है।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि- न्यायालय को यह समझने के लिए रिकॉर्ड पर शायद ही कोई सकारात्मक सबूत है। सभी आरोपी व्यक्ति सामान्य इरादे से गैरकानूनी कार्य करने के लिए सहमत हुए इस दौरान हाई कोर्ट ने जमानत देने का औचित्य समझाया और कहा कि सिर्फ इसलिए कि आर्यन खान अरबाज मर्चेंट और मुनमुन एक ही क्रूज में यात्रा कर रहे थे, यह अपने आप में उन पर साजिश रचने के आरोप का आधार नहीं हो, सकता। इसी के साथ कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। फिलहाल इस मामले में अभी भी जांच पड़ताल जारी है।