‘आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं, चाहे तो पूरी शिप खरीद सकते हैं’- आर्यन के वकील मानशिंदे 

आर्यन खान की कोर्ट में पेशी के दौरान मजिस्ट्रेट, एनसीबी और आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के बीच लंबी बहस चली। जब एनसीबी की तरफ से आर्यन खान पर आरोप लगाया गया कि उनके फोन से आपत्तिजनक चीजें और ड्रग्स बरामद हुई है, तो स्टार किड के वकील सतीश मानशिंदे ने जवाब में एक के बाद एक दलील पेश की।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एनसीबी की हिरासत में हैं। मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में होने वाली ड्रग पार्टी में एनसीबी द्वारा रेड मारा गया, जिसके बाद आर्यन खान को पकड़ा गया था। आर्यन खान को हिरासत में लेकर घंटो तक उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद एनसीबी के अधिकारियों द्वार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार की शाम को आर्यन को गिरफ्तार किया गया। बाकी दो अन्य अभियुक्त को अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने सभी को एक दिन की कस्टडी में रखने का आदेश दिया। थसोमवार को एक बार फिर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की  पेशी किला कोर्ट में हुई और तीनों को 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया।

सतीश मानशिंदे ने कही बड़ी बात

आर्यन खान की जैसे ही कोर्ट में पेशी हुई मजिस्ट्रेट, एनसीबी और आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के बीच तीखी बहस चली। खबर है कि पेशी के दौरान सतीश मानशिंदे ने करारा जवाब दिया। कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने एनसीबी से आर्यन की कस्टडी को लेकर सवाल किया , जिसके जवाब में एनसीबी ने कहा कि उन्हें आर्यन खान की कस्टडी की जरूरत इसलिए है, क्योंकि यह पता लगाना चाहते हैं कि उन्हें पार्टी में क्यों बुलाया गया था और वह किस केबिन मे रुके हुए थे।

एनसीबी की इस बात का जवाब देते हुए सतीश मानशिंदे ने कहा – आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं है। वह शिप में क्यों गए थे इससे एनसीबी को कोई काम नहीं, आर्यन चाहे तो पूरी शिप खरीद सकते हैं।’पेशी की शुरुआत में ही आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था कि यदि आर्यन खान का केस गैर-जमानती है, तो उसके एनसीबी को ठोस सबूत और तथ्य जारी करने होंगे। मानशिंदे ने यह भी कहा कि दूसरों के पास से बरामद् किए गए ड्रग्स को आर्यन खान से मिला हुआ माना जा सकता है। ड्रग चैट के सवाल पर सतीश मानशिंदे का कहना था कि ‘वह आर्यन खान पर बेहद गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कोर्ट चैट्स को खुद देख सकता है।ऐसी कोई बात उनमें नहीं हुई है।’

आर्यन खान ने कोर्ट में कहा कि जब एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें पकड़ा तो उन्होने खुद को चेक करने दिया था। वह किसी को देखकर भागे नहीं और को बद्तमीजी नहीं की। ऐसे में उन्हें कस्टडी नहीं दी जानी जानी चाहिए, साथ ही सतीश मानशिंदे ने अपने क्लाइंट का साथ देते हुए कहा था कि महज फोन पर बात करना अपराध नहीं है।

Manish Kumar