Arvind Akela Kallu In Bhojpuri Raaz Film: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के यंग स्टार कहे जाने वाले अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों अपनी हॉरर फिल्म राज को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ पूजा गांगुली मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। बता दे पूजा गांगुली इस फिल्म में भूतनी का किरदार निभाएंगी। लाल आंखों और काली साड़ी के साथ एक्ट्रेस का खूंखार लुक इसके ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है। पूजा गांगुली को भूतनी के अवतार में देखकर आपके रोंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे।
अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म का यह ट्रेलर एसआरके म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 5 दिन में इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर एक्टिंग और फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करने वालों की भी भरमार लगी हुई है।
कल्लू अकेला की फिल्म राज का ट्रेलर मचा रहा धमाल
अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म राज का ट्रेलर आते के साथ ही छा गया है। बता दे इसके ट्रेलर को देखते ही आपको बॉलीवुड फिल्म राज की याद आ जाएगी, जिसमें डीनो मोरियो और बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में नजर आए थे। राज की कहानी को तोड़-मरोड़ कर अरविंद अकेला कल्लू कि इस फिल्म को तैयार किया गया है। अरविंद और पूजा के अलावा इस फिल्म में अनुपम अरोड़ा, माही श्रीवास्तव, विद्या सिंह, बीना पांडे, रिंकू भारती जैसे कई दूसरे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
कौन है कल्लू अकेला की फिल्म की भूतनी?
अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म राज में भूतनी का किरदार पूजा गांगूली निभा रही है। बता दे इस फिल्म को लाल बाबू पंडित डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं रोशन सिंह ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए अरविंद अकेला कल्लू काफी तैयारियां भी की है। फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे कल्लू भूतनी के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर देख लोग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। अच्छे रिस्पांस के चलते इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं। बता दें इस फिल्म में दो बच्चे भी नजर आएंगे। इन दोनों बच्चों का इस भूतनी और अरविंद अकेला कल्लू से क्या कनेक्शन है, यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।