Kallu And Shivani Honeymoon: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के यंगेस्ट सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू 26 जनवरी को बनारस की शिवानी पांडे संग शादी के बंधन में बंध गए है। शादी के बाद 28 जनवरी को दोनों की शादी का रिसेप्शन हुआ, जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए। अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी की शादी के बाद से ही दोनों के हनीमून की चर्चा लगातार फलों के गलियारों में छाई हुई है। वही अब खुद अरविंद अकेला कल्लू ने अपने हनीमून के प्लान का खुलासा कर दिया है और बताया है कि वह अपनी दुल्हन शिवानी के साथ कहां-कहां घूमने जाने वाले हैं।
अरविंद अकेला कल्लू का हनीमून
हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अरविंद अकेला कल्लू ने अपने हनीमून को लेकर खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने सनातन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए वैदिक मंत्रोचार के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। ऐसे में शादी के बाद अब वह पूरे परिवार के साथ देश के बड़े तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने की प्लानिंग बना रहे हैं।
अरविंद अकेला के इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि वह दूसरे भोजपुरी स्टार की तरह अपना हनीमून मनाने मालदीप या स्विट्जरलैंड जैसी हनीमून डेस्टिनेशन पर नहीं जाएंगे, बल्कि वह धार्मिक स्थलों की यात्रा सपरिवार करेंगे।
कहां कहां हनीमून के लिए जाएंगे अरविंद अकेला कल्लू?
अरविंद अकेला कल्लू द्वारा साझा प्लान के मुताबिक वह शुक्रवार यानी आज सुबह मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर धाम मंदिर जाने वाले हैं। यहां वह सुबह मां मैहर वाली के दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह अपनी पत्नी शिवानी पांडे के साथ चित्रकूट के तमाम धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। यहां से दर्शन करने के बाद वह विंध्यांचल जा मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चन कर अपने नव दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लेंगे और यहां से वापस होते हुए वह बनारस पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर में माथा टेकेंगे।