Arvind Akela Kallu Viral Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के यंग स्टार कहे जाने वाले अरविंद अकेला कल्लू ने हाल ही में शादी की है। शादी के बाद से अरविंद अकेला कल्लू अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। बेहद कम उम्र में अरविंद अकेला कल्लू ने इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों के पास है। यही वजह है कि उनके गाने और फिल्में रिलीज होने के बाद ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। शादी के डेढ़ महीने बाद ही अरविंद अकेला कल्लू ने अचानक से यह कह दिया है कि ‘ना चंद्रमुखी, ना पारो… दो पेग मारो और जिंदगी आराम से गुजारो…’ उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है इस बारे वीडियो का पूरा सच आईये हम आपको डिटेल में बताते हैं।
वायरल हुआ अरविंद अकेला कल्लू का वीडियो
दरअसल हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू ने एक नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘ना चंद्रमुखी ना पारो’ है। अरविंद अकेला कल्लू के इस नए म्यूजिक वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इस गाने को राजघराना फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने ने यूट्यूब पर लॉन्च के साथ ही धमाल मचा दिया है।
बात इस गाने की कास्ट इनकी करें तो बता नहीं कि अरविंद अकेला कल्लू का यह नया गाना एक आइटम नंबर है, जिसे एक बार में फिल्माया गया है। इस गाने में एक्टर एक्ट्रेस के साथ जमकर बार में ठुमके लगाते और डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने के वीडियो में कल्लू यह कहते हैं ना चंद्रमुखी, ना पारो… दो पेग मारो जिंदगी आराम से गुजारो… इस गाने के जरिए एक्टर लोगों को यह बताना चाहते हैं कि शादी के चक्कर में ना पड़ो सिंगल लाइफ की सबसे बेस्ट है।
अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना कितना हिट है इस बात का अंदाजा आप इसके व्यूज से लगा सकते है महज कुछ ही घंटों में इसके व्यूज का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है। कल्लू का यह गाना उनकी अपकमिंग फिल्म “सॉरी यार” का है। इसमें कल्लू के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है। बता दे इस फिल्म में कल्लू अकेला के साथ प्रीति शुक्ला, समर्थ चतुर्वेदी, पदम सिंह, मनीष आनंद, रंभा साहनी, प्रेम दुबे और सोनू पांडे जैसे कलाकार भी नगर आने वाले हैं, इस फिल्म का डायरेक्शन नीरज रणधीर कर रहे हैं और इसके गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है।
इस फिल्म में नजर आने वाले है कल्लू अकेला
बात अरविंद अकेला कल्लू के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि फिल्म ‘राज’ की शूटिंग में इस समय कल्लू अकेला बेहद व्यस्त है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आने वाली है। इसके अलावा अरविंद अकेला कल्लू की अपकमिंग फिल्मों में और भी कई फिल्मों के नाम शामिल है।