Arvind Akela Kallu Crying in his Wedding: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू लाखों लड़कियों के दिल तोड़ कर बनारस की एक साधारण लड़की संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अरविंद अकेला और शिवानी की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। शादी के इन तस्वीरों में अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो ऐसा है जो सभी को इमोशनल कर रहा है। दरअसल इस वीडियो में भोजपुरी के यंग स्टार अपनी ही शादी में अपने भाई को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।
कौन है अरविंद अकेला की पत्नी शिवानी
बता दे अरविंद अकेला कल्लू की शादी 26 जनवरी 2023 को हुई है। कल्लू अकेला ने बनारस की शिवानी पांडे से शादी की है। यह शादी बनारस में काफी ग्रैंड तरीके से की गई, जिसका रिसेप्शन 28 जनवरी को हुआ। 26 जनवरी को हुई अरविंद अकेला और शिवानी की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है, जिसमें कल्लू अकेला अपनी शादी में इमोशनल होते और भाई को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।
भाई से लिपटकर रोने लगे ‘कल्लू’
अरविंद अकेला कल्लू के इस इमोशनल वीडियो को उनके भाई आशु बाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चारों तरफ खुशी का माहौल है, लेकिन इस दौरान एक्टर अरविंद अकेला जैसे ही अपने भाई को देखते हैं वह इमोशनल हो जाते हैं। दूल्हे के लिबास में सजे धजे कल्लू की आंखें आंसू से भर जाती है और वह अपने भाई से लिपट कर रोने लगते हैं। दोनों भाइयों की शानदार बॉन्डिंग का यह खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खुद उनके भाई ने ही साझा किया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को साझा करते हुए अरविंद अकेला कल्लू के भाई आशु बाबा ने लिखा- ‘मेरा भाई जब मुझे अपने जीवन के सबसे खास दिन पर आंखो में आंसू लिए जब गले से लिपट गया, एक तरफ खुशी का ठिकाना नहीं रहा उस प्यार को पाकर और दूसरी तरफ कलेजा फट गया उसकी आंखों में आंसू देखकर।मेरे भाई तुझे कभी तेरा भाई उदास नही देखना चाहता और न देखेगा ये वादा है तेरे बड़े भाई का क्योंकि तुम्हारी खुशी से परिवार की और मेरी खुशी है।तुम हमेशा खुश रहो चमकते रहो और जीवन की बुलंदियों पर पहुचों. उस भावुक क्षण का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर रहा हूं और भाई के चेहरे की खुशी की कामना करता हूं…’
कल्लू ने खुद बताई रोने की वजह
इस वीडियो के वायरल होने के बाद खुद कल्लू अकेला ने इस पर कमेंट करते हुए अपने रोने कि वजह बताई। उन्होंने कमेंट कर लिखा- ‘मेरे लिए मेरे जीवन में परिवार से बड़ा कुछ नहीं..सबके चेहरे पे खुशी देखता हूं तो वो खुशी के आशु आ ही जाता है..ये प्यार और ये साथ बना रहे…’.
View this post on Instagram
कल्लू अकेला का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब तक 50,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बस कुछ ही घंटों में इस वीडियो को सिर्फ हजारों लोगों ने देखा ही नहीं बल्कि हजारों की तादाद में लोगों ने इस पर रिएक्शन भी दिए हैं और साथ ही कल्लू अकेला को शादी की बधाइयां भी दी है।