Arthur Urso And His 9 Wives: ब्राजील के फेमस मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ऑर्थर ओ उर्सो (Arthur O Urso) एक बार फिर चर्चाओं में छा गए हैं। ऑर्थर हमेशा ही खबरों के गलियारों में अपनी सेक्सुअल फ्रीडम को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं और वह एक शादी की प्रथा को बकवास बताते हैं। यही वजह है कि वह अब तक 9 शादियां (Arthur Urso 9 Marriage’s) कर चुके हैं और 4 पत्नियों को तलाक (Arthur Urso Divorce Case) भी दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी चौथी पत्नी को तलाक दिया है, जिसके बाद अब वह 8 पत्नियों के साथ रह रहे हैं। ऑर्थर का कहना है कि अब मैं अपनी दसवीं पत्नी की तलाश कर रहा हूं।
दसवीं शादी करना चाहते हैं ऑर्थर ओ उर्सो
ऑर्थर ने अपनी दसवीं पत्नी को लेकर अपनी कुछ राय भी साझा की है। उनका कहना है कि उनकी नई पत्नी को उसी प्रकार की सुख सुविधाएं दी जाएंगी, जैसी कि उनकी बाकी की पत्नियों को दी जाती है। वह जल्द ही दसवीं शादी करेंगे।
9 शादी और 4 तलाक ले चुके हैं ऑर्थर
ऑर्थर अपने लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चाओं में छाए रहते हैं। 36 साल के ऑर्थर ब्राजील के जोआओ पेसोआ शहर के रहने वाले हैं। साल 2021 में पहली बार उनका नाम तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने एक साथ 9 शादियां की थी। हालांकि शादी के कुछ महीने बाद ही उनकी एक पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था और वह उन्हें छोड़कर चली गई थी। तब से लेकर अब तक उनकी 4 पत्नियां उनसे तलाक ले चुकी है।
हालांकि बता दें कि ऑर्थर की यह शादियां सरकारी तौर पर मान्य नहीं है, क्योंकि ब्राजील में एक से ज्यादा महिलाओं से शादी करने को कानूनी मान्यता नहीं दी गई है। यही वजह है कि तलाक के बाद भी उनकी यह पत्नियां उनके साथ रहती हैं। सेक्सुअल फ्रीडम की सोच रखने वाले ऑर्थर एक जीवन में एक शादी की प्रथा को नहीं मानते हैं। उनका मानना है सेक्स के मामले में फ्रीडम एक व्यक्ति का खुद का फैसला होना चाहिए।