बॉलीवुड के मशहूर गायकों की लिस्ट में शामिल अरमान मलिक आज किसी पहचान के मोहताज नही। उन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है जिनमे ‘वजह तुम हो’ और ‘मुझको बरसात बना लो’ जैसे गाने शामिल है। वैसे तो अरमान आये दिन किसी ना किसी इंटरव्यू का हिस्सा बनते ही हैं। लेकिन हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के बाद अरमान खास चर्चे में है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी बॉलीवुड जर्नी और म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं ।
रियलिटी शो जीतने से कोई सिंगर नही बन जाता :-
अपने इंटरव्यू में अरमान ने बताया कि कोई भी सिंगिंग रियलिटी शो करियर की गारंटी नही देता। नए सिंगर्स को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि सिर्फ रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट करना सब कुछ नही है। लोगों को लगता है कि उनके शो जीत जाने से वह सिंगर बन गए मगर ऐसा नही होता। आगे की चीजें बेहद अलग होती हैं।
सलमान खान की फ़िल्म में मिला पहला ब्रेक :-
अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए अरमान ने बताया कि उन्होंने कभी उम्मीद नही छोड़ी थी। वह 18 साल के थे जब उन्होंने सलमान खान को कहा था कि उनकी आवाज सलमान पर सूट करेगी। जिसके बाद उन्हें उनका पहला ब्रेक सलमान खान की फ़िल्म जय हो से मिला था।
सलमान खान ने की काफी मदद :-
अरमान ने आगे बताया कि जब उन्होंने सलमान को ये कहा था कि उनकी आवाज उनपर सूट करेगी तब सलमान ने उनसे हंसते हुए ये कहा था कि मैं भी जब अपना वजन कम कर लूंगा तो तुम्हारी तरह दिखूंगा। अरमान ने आगे बताया कि सलमान खान हमेशा सब की मदद करते है। उन्होंने ही अरमान को बताया कि वजन कैसे कम करना है और कैसे अपनी पर्सनैलिटी को बदलना है।
स्टूडियो में घुसने तक नही दिया था सलमान ने :-
वैसे आपको बतादें कि अरमान मलिक ने सलमान खान की फ़िल्म जय हो के अलावा हीरो में भी एक गाना गाया था जिसका नाम
‘मैं हूं हीरो तेरा’ था। हालांकि बाद में सलमान ने इस गाने को खुद की आवाज में भी रिकॉर्ड किया था। अरमान ने बताया कि जिस वक्त सलमान ये गाना रिकॉर्ड कर रहे थे उस दौरान उन्होंने अरमान को अपने स्टूडियो के अंदर नहीं आने दिया था। क्योंकि सलमान का कहना था कि वह अरमान के सामने गाना नही गया पाएंगे और नर्वस हो जाएंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024