Sunday, June 4, 2023

कपूर खानदान में आया एक और नन्हा मेहमान, नीतू कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं, करीना भी खुशी से झूमी

कपूर परिवार में एक बार फिर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है। इसी के साथ करीना कपूर और करिश्मा कपूर बुआ बन गई है। दरअसल करीना कपूर के कजिन भाई अरमान जैन की पत्नी अनीशा मल्होत्रा ने कुछ घंटों पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है और इसी के साथ कपूर परिवार में एक और नन्हा मेहमान आ गया है। कपूर खानदान में आए इस नए मेहमान ने पूरे घर को उत्साहित कर दिया है। यही वजह है कि हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपनी अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। बुआ बनी करीना-करिश्मा ने भाई अरमान को बेहद अनोखे अंदाज में तस्वीरें साझा कर बधाई दी है, तो वही दादा-दादी बनें मनोज और रीमा भी अपने पोते की खुशी से फूले नहीं समा रहे।

नीतू कपूर ने दी बधाई

अनीसा और अरमान के माता-पिता बनने की खुशी कपूर खानदान के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड गलियारे में गूंज रही है। ऐसे में कपूर परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हर कोई परिवार में आए इस नए सदस्य को लेकर सभी को बधाइयां दे रहा है। कोई रणबीर को चाचा बनने की बधाई दे रहा है, तो कोई आलिया को चाची बनने की… तो वही रिद्धिमा करिश्मा और करीना बुआ बन गई है।

whatsapp-group

बुआ बनकर फूली नहीं समा रही करीना

अरमान और अनीसा के बेटे की खुशी की खबर सुनते ही करीना कपूर खुशी से फूली नहीं समा रही है। करीना ने बुआ बनते ही अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। इस दौरान उन्होंने अरमान और अनीसा के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- ‘प्राउड पेरेंट्स, माय डार्लिंग’

google news

बात अरमान के करियर की करें तो बता दें कि वह भी अपने बाकी भाई बहनों की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर चुके हैं और वह साल 2014 में फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने से पहले अरमान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। वह ‘एक मैं और एक तू’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,797FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles