बिन ब्याही दूसरी बार मां बनेंगी अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड, बेबी बंप के साथ शेयर की Good News

Arjun Rampal Girlfriend Gabriella Second Time Pregnant: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। बता दें अपने दूसरी बार मां बनने की खुशी खुद गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है। इस दौरान उन्होंने अपने प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें वह लॉन्ग गाउन में फोटोशूट कराती नजर आ रहे हैं।

दूसरी बार मां बनने वाली है गैब्रिएला डेमेट्रियड्स

बता दे गैब्रिएला डेमेट्रियड्स दूसरी बार मां बनने वाली है। उनके प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के शेयर होने के साथ ही फैंस ने उन्हें इस गुड न्यूज़ के लिए बधाई देना शुरू कर दिया है। बता दे ये दूसरी बार है जब गैब्रिएला बिना शादी के अर्जुन रामपाल के बच्चे को जन्म देंगी।

गैब्रिएला ने अपने इस फोटोशूट की तस्वीरों को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने फ्लोई गाउन पहना है और बेबी बंप को पकड़ते हुए वह काफी स्टनिंग लुक में नजर आ रही है। वह दोनों तस्वारों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को ओपन लुक के साथ फेस को न्यूड मेकअप का टच दिया है। साथ ही उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो भी साफ झलक रहा है।

सेलैब्स ने बरसाया जनकर प्यार

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के मेटरनिटी फोटोशूट पर उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन रामपाल ने भी हार्ट इमोजी शेयर करते हुए अपना प्यार बरसाया है। वही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, एमी जैकसन, मलाइका अरोड़ा, मोनी रॉय समेत इंडस्ट्री के तमाम स्लैब्स ने गैब्रिएला के दूसरी बार मां बनने पर उन्हें बधाई दी है।

कब शादी करेंगे अर्जुन और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स 

बता दे अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों की जब भी कोई तस्वीर या वीडियो सामने आती ,है तो फैंस उसपर भरमार प्यार लुटाते हैं। वहीं गैब्रिएला की दूसरी प्रेगनेंसी की खबर सुनने के बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। हालांकि इसका कैप्शन फैंस के लिए थोड़ी सी कन्फ्यूजन बना हुआ है, क्योंकि इसके ऑप्शन में लिखा- रियालिटी या AI?

5 सालों से एक साथ है अर्जुन-गैब्रिएला डेमेट्रियड्स

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स लगभग चार-पांच सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। पिछले साल अगस्त में कपल ने अपनी चौथी एनिवर्सरी का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था। अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला का एक बेटा भी है जिसका नाम अरिक है। बता दे अर्जुन रामपाल ने पहली शादी मेहर जेसिया से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं। हालांकि कुछ साल पहले ही उन्होंने मेहर जेसिया से तलाक ले लिया था और तब से ही वह गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ रिलेशनशिप में है, लेकिन अब तक दोनों ने शादी नहीं की है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।