Arjun Rampal Girlfriend Gabriella Second Pregnancy: अर्जुन रामपाल ने अपनी फिल्मों से ज्यादा सुर्खियां अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटोरी हैं। हाल ही में अर्जुन रामपाल लैक्मे फैशन वीक में अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी दोनों बेटियां, बेटा और गर्लफ्रेंड गैब्रिएला भी थी। अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड, बेटियों और बेटे के साथ मिलकर पैपराजी को कई पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाई हालांकि इन सभी तस्वीरों में सभी का ध्यान उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के ढीले कपड़े और उनके बेबी बंप पर चला गया, जिसके साथ ही उनकी दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर खबरें तूल पकड़ने लगी।
क्या दूसरी बार प्रेगनेंट है अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रैंड
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला को बॉलीवुड इंडस्ट्री का कूल कपल कहा जाता है। यह कपल बिना शादी के पहले ही एक बेटे का स्वागत कर चुका है। वहीं अब सामने आई तस्वीरों के साथ ग्रैबिएला की दूसरी प्रेगनेंसी ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल हाल ही में दोनों एक साथ लक्मे फैशन वीक में पहुंचे, जहां गैब्रिएला के ढीले कपड़ों ने सभी का ध्यान खींच लिया। इस दौरान उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा था। यही वजह है कि इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सभी गैब्रिएला की दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर सवाल कर रहे हैं।
बात आउटफिट की करें तो बता दें कि इस दौरान जहां अर्जुन रामपाल डैशिंग अवतार में नजर आए ,तो वही उनकी पत्नी ने ढीले ढाले डेनिम और सफेद शर्ट के ऊपर काले रंग का ब्लेजर पहना हुआ है। वही उनके बेटे ने भी इस दौरान दोनों से मैचिंग आउटफिट्स पहने हुए है। हालांकि प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर अभी तक कपल की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन बता दे कि अगर गैब्रिएला प्रेग्नेंट होती है तो यह दूसरी बार होगा जब वह बिना शादी के अपने बच्चे को जन्म देंगी।
बेहद खूबसूरत है अर्जुन रामपाल की दोनों बेटियां
बता दे अर्जुन रामपाल की पहली शादी मेहर जेसिका से हुई थी, जिससे उनकी दो बेटियां माहिका रामपाल और मायरा रामपाल है। उनकी यह दोनों बेटियां भी इस लक्मे फैशन वीक में उनके साथ नजर आई। बात अर्जुन रामपाल के वर्क फ्रेंड की करें तो बता दे कि उन्हें आखरी बार कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ में देखा गया था। इस फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया था और यह 20 मई 2022 को थियेटर में रिलीज हुई थी। अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी अगली फिल्म द बैटल ऑफ भीम कोरेगांव के शूट में बिजी हैं।