Anshula Kapoor Boyfriend: बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू ना किया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। यही वजह है कि अंशुला अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जब भी कोई तस्वीर साझा करती है, तो वह मिनटों में इंटरनेट पर वायरल होने लगती है। हाल ही में अंशुला कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने लव रिलेशनशिप का खुलासा किया है और साथ ही यह कंफर्म कर दिया कि वह रोहन ठक्कर के साथ रिलेशनशिप में है। इसके साथ ही उन्होंने रोहन संग अपनी एक बोल्ड रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की है।
अंशुला कपूर ने कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप
अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने एक बोल्ड रोमांटिक तस्वीर को साझा करते हुए रोहन ठक्कर संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए अंशुला ने कैप्शन में लिखा- 336… अगर आपको इसका मतलब नहीं समझ में आया, तो बता दे कि इसका मतलब यह होता है कि एक कपल ने अपने रिलेशनशिप के एक साल पूरे किए हैं।
सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप को कंफर्म करते हुए अंशुला की साझा इस तस्वीर पर नेटीजंस ने कमेंट कर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में उनकी बहन जाहन्वी कपूर और अनिल कपूर की बेटी रिया ने भी प्यार बरसाया है। अंशुला को अपने रिलेशनशिप के एक साल पूरे होने पर बधाई देने वालों में खुशी कपूर के अलावा आथिया शेट्टी, सिद्धांत कपूर और उनकी चाची महीप कपूर का नाम भी शामिल है।
कौन है रोहन ठक्कर?
इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने यह पूछा है कि आखिर उनके साथ नजर आ रहा यह शख्स कौन है? बता दे अंशुला कपूर के बॉयफ्रेंड का नाम रोहन ठक्कर है। यह एक युवा फिल्मेकर है। उन्होंने मुख्य तौर पर बॉलीवुड में काम तो नहीं किया है, लेकिन कुछ लैंग्वेज इंडी प्रोजेक्ट के लिए बतौर स्क्रीन राइटर काम कर चुके हैं। रोहन ठक्कर ने कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी से फिल्म एंड टीवी डेवलपमेंट में पढ़ाई की है। इसके अलावा वह न्यूयॉर्क फिल्म अकैडमी से भी प्ले राइटिंग और स्क्रीन्राइटिंग में मास्टर की डिग्री हासिल कर चुके हैं।