एक ही साल मे अरिजित सिंह की टूट गई थी पहली शादी, प्रेग्नेंट होने पर गुपचुप रचाई थी दूसरी शादी

Arijit Singh Wife: क्योंकि तुम ही हो… गाने से लाखों-करोड़ों लोगों को अपनी आवाज का मुरीद बनाने वाले अरिजीत सिंह आज दुनिया भर में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके गाने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी पॉपुलरिटी बटोर चुके हैं। अरिजीत सिंह ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी दिल छूने वाली आवाज से ही लोगों के दिलों पर राज किया है। लोगों को प्यार की खूबसूरती समझाने वाले अरिजीत सिंह को अपनी जिंदगी में दो बार प्यार हुआ है और यही वजह है कि उन्होंने दो बार शादी भी की है। लोगों की लव लाइफ को अपनी रोमेंटिक गानों से ट्रैक पर लाने वाले अरिजीत सिंह की निजी जिंदगी का लव ट्रैक कई बार डगमगा चुका है। ऐसे में आइए हम आपको अरिजीत सिंह की निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

Arijit Singh And Koel Roy

मां से बेहद प्यार करते है अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के एक साधारण परिवार में पंजाबी परिवार में हुआ था। अरिजीत सिंह की मां का नाम अदिति सिंह है, जो बंगाली थी। अरिजीत हर बार अपनी जिंदगी के इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे अपनी मां के योगदान का जिक्र करते नजर आते हैं। बता दे अरिजीत की नानी एक गायिका थी और उनकी मौसी एक इंडियन क्लासिकल सिंगर रह चुकी है। ऐसे में अरिजीत को गायन का हुनर अपने ननिहाल से मिला है।

Arijit Singh And Koel Roy

रियलिटी शो से शुरु हुआ सिंगिग का सफर

अरिजीत सिंह ने साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘गुरुकुल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिनाले के 6 हफ्ते पहले ही अरिजीत सिंह शो से बाहर हो गए थे, लेकिन शो से बाहर होने के बावजूद म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी सुरीली आवाज की गूंज कुछ इस तरह फैल गई थी कि उन्हें एक के बाद एक ऑफर आने लगे थे। ऐसे में अरिजीत ने फिल्म ‘मर्डर 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया। हालांकि पहचान उन्हें ‘आशिकी 2’ के गाने ‘क्योंकि तुम ही हो’ से मिली।

Arijit Singh And Koel Roy

क्योंकि तुम ही हो… गाने ने अरिजीत सिंह को रातों-रात स्टार बना दिया। इस गाने के बाद अरिजीत ने अपने संगीत के करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज आलम यह है कि उनका गाना कबीरा, सुनो ना संगमरमर, मस्त-मस्त, हमदर्द यह सभी सुपरहिट साबित हो चुके हैं। लाखों करोड़ों दिलों पर अपनी गायकी का छाप छोड़ चुके अरिजीत नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं।

arijit singh First Wife

अरिजीत सिंह की पहली पत्नी कौन थी

संगीत की दुनिया में शोहरत का आसमान छूने वाले अरिजीत सिंह अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर भी अपने परिवार की तस्वीरों को साझा नहीं करते। अरिजीत सिंह की पहली पत्नी का नाम रूपरेखा बनर्जी था, जिनके बारे में कुछ ज्यादा मौजूद नहीं है। बता दे अरिजीत सिंह अपनी पहली पत्नी रूपरेखा से गुरुकुल के सेट पर ही मिले थे। रूपरेखा उनकी को कंटेस्टेंट थी और दोनों को शो के दौरान ही प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और साल 2013 में अरिजीत ने रूपरेखा से शादी कर ली।

एक ही साल में पहली पत्नी से अरिजीत ने लिया तलाक

हालांकि अरिजीत और रूपरेखा की मैरिट लाइफ में कुछ समय बाद ही अनबन शुरू हो गई। ऐसे में जिस साल उन्होंने यह शादी की, उसी साल तलाक भी ले लिया। वही लगातार उठे तलाक की खबरों के बाद दोनों यह कहते नजर आए कि यह शादी जल्दबाजी में हुई थी, जो एक गलत फैसला साबित हुई। अरिजीत सिंह के तलाक के बाद उनके गानों में इसका दर्द भी झलकने लगा।

कोयल रॉय संग गुपचुप तरीके से की शादी

पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद अरिजीत सिंह ने दूसरी शादी कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को कोयल रॉय से की थी। अरिजीत सिंह के बचपन की दोस्त ही अब उनकी हमसफर बन गई। अरिजीत और कोयल दोनों की ही यह दूसरी शादी थी। दोनों ने पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में काफी सीक्रेट तरीके से वेडिंग की थी। इस शादी में केवल कुछ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। शादी के कुछ समय बाद ही अरिजीत की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। हाल-फिलहाल अरिजीत और कोयल दोनों अपने दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।