सास की मौत के बाद अर्चना पूरन सिंह को ठहाके मार कर हसंना पड़ा था, ये थी वजह

Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह 90 के दशक की इंडस्ट्री की दमदार अदाकाराओं में से एक है। आज भी अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखती है। आज लोग अर्चना पूरन सिंह को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज देखते हैं, जहां कुर्सी पर बैठकर दहाड़े मारकर हंसते हुए बिना कुछ कहे ही वह लोगों का मनोरंजन करती हैं। अभिनय के पर्दे पर नजर आने वाले हर एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर कहा जाता है कि उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है इस बात की झलक कभी वह पर्दे पर नहीं दिखा सकते। उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव से मनोरंजन जगत नहीं रुकता।

Archana Puran Singh

सास की मौत के बाद दहाड़ मार कर हंसने को मजबूर हुए अर्चना

द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह जज की कुर्सी पर बैठकर ठहाके मारकर इस अंदाज में हंसती है कि लोग उन्हें देखकर हंसने लगते हैं। जज की कुर्सी पर बैठते ही अर्चना पूरन सिंह को अपनी निजी जिंदगी पूरी तरह से भूलनी पड़ती है। वह जितनी देर उस जज की कुर्सी पर बैठती है, अपनी जिंदगी के सब दुख दर्द को भुला देती हैं। इस बात का खुलासा खुद अर्चना ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। ‘द शो मस्ट गो ऑन’…ये लाइन अर्चना पूरन सिंह के भी इस वाक्य पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जब घर में एक मौत हो जाने के बावजूद उन्हें अभिनय के मंच पर दहाड़े मारकर हंसना पड़ा था।

Archana Puran Singh

इस दौरान अर्चना ने बताया था कि- मैं सर्कस शो कर रही थी। उस दौरान मेरी सांस का निधन हो गया था। मैं अपनी सास के बहुत करीब थी। सांस की मौत के बाद जब मुझे सर्कस के शो पर लौटना पड़ा, तो ना सिर्फ कुर्सी पर बैठना पड़ा… बल्कि अपना सब दर्द भूल कर मुझे ठहाके लगाकर हंसना पड़ा। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल भरी घड़ी थी। मैं अंदर ही अंदर रो रही थी, लेकिन कैमरे के सामने मुझे गम भुला कर हंसना पड़ा। कोई मजबूरी में कैसे हो सकता है… इस बात की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है।

Archana Puran Singh

अच्छे रोल ऑफर का इंतजार कर रही अर्चना पूरन सिंह

बात अर्चना पूरन सिंह के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि इन दिनों अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बतौर जज अपनी ठहाकेदार हंसी से लोगों का मनोरंजन करती नजर आ रही हैं। अर्चना पूरन सिंह एक लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर है। खुद अर्चना पूरन सिंह ने भी एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह पर्दे पर एक अच्छे रोल के साथ वापसी करने की तैयारी कर रही हैं, जब भी उन्हें कोई अच्छा रोल ऑफर होगा, वह जरूर वापसी करेंगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।