Arbaaz Khan And Giorgia Andriani: गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का नया गाना दिल जिससे जिंदा है (DIl Jisse Jinda Hai), इस समय हर जगह छाया हुआ है। हर कोई इस गाने में गुरमीत और जॉर्जिया की लव केमिस्ट्री और उनके बोल्ड अंदाज की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है। बता दे जॉर्जिया एंड्रियानी अरबाज खान की गर्लफ्रेंड (Arbaaz Khan Girlfriend Giorgia Andriani) है। बीते कुछ महीनों से जॉर्जिया एंड्रियानी अपने बोल्ड आउटफिट और ग्लैमरस अंदाज के चलते हर जगह सुर्खियों में छाई हुई है। वहीं अब उन्होंने अपने बोल्ड ग्लैमरस अंदाज़ का तड़का लगा गुरमीत चौधरी के साथ नए गाने से सभी के होश उड़ा दिए हैं।
जॉर्जिया और गुरमीत चौधरी की केमिस्ट्री ने लुटा दिल
नए एल्बम सॉन्ग दिल जिससे जिंदा है में जॉर्जिया एंड्रियानी और गुरमीत चौधरी बेहद बोल्ड रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने में जॉर्जिया के डांस मूव्स ने सभी को हैरान कर दिया है। वही वीडियो को देखने के बाद कई लोग अरबाज खान की खिंचाई करते भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोगों ने लिखा है कि- जॉर्जिया और गुरमीत की केमिस्ट्री देखकर अरबाज को पक्का जलन हो रही होगी।
जुबिन नौटियाल ने गाया है ‘दिल जिससे जिंदा है’
बता दे दिल जिससे जिंदा है एल्बम सॉन्ग को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। वह इस गाने को ईवान ने डायरेक्ट किया है और यह गाना टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है। इस गाने की पॉपुलरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गाने ने रिलीज होने के कुछ ही घंटों में व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे लेकर अच्छा रिस्पॉन्स भी दे रहे हैं। बता दे यह गाना अब तक 6.8 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है।