अपने बेहतरीन आवाज से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले मशहूर संगीतकार ए आर रहमान आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर को अपने नाम करने वाले ए आर रहमान ने अपने संगीत से देश से लेकर विदेश तक में अपना नाम कमाया हैं। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको साल 1967 में दक्षिण भारत के मद्रास में जन्मे ए आर रहमान के बारे में कुछ खास बातें बताते है जो शायद ही आप जानते होंगे।
बचपन में इंजीनियर बनना चाहते थे ए आर रहमान :-
पूरी दुनिया में अपने गानों से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले रहमान बचपन में इंजीनियर बनना चाहते थे। लेकिन फिर वह साल 1980 में दूरदर्शन पर आने वाले शो वंडर बैलून में एक ऐसे लड़के के रूप में नजर आए जो एक साथ चार की-बोर्ड बजा सकता था। इस शो के जरिये महज 13 साल की उम्र में रहमान खूब मशहूर हो गए थे।
बहन की तबियत खराब होने पर पूरे परिवार ने किया था धर्म परिवर्तन :-
बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि ए आर रहमान का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था और इस्लाम कबूल करने से पहले उनका नाम दिलीप कुमार था। लेकिन फिर जब 23 कि उम्र में उनकी बहन की तबियत खराब हुई तो पूरे परिवार ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। जिसके बाद रहमान ने अपना नाम ‘ए एस दिलीप कुमार’ से बदलकर ‘ए आर रहमान’ यानी की ‘अल्लाह रखा रहमान’ रख लिया। इसके अलावा एक खास बात ये है की बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और रहमान दोनों की ही पत्नी का नाम सायरा बानो है।
हॉलीवुड के कई फिल्मों में किया जा चुका है रहमान के साउंड ट्रैक का इस्तेमाल :-
वैसे आपको बतादें कि ए आर रहमान के कई साउंडट्रैक को हॉलीवुड फिल्मों में यूज़ किया गया है। यही नही रहमान के मशहूर गाने ‘छैया-छैया’ को हॉलीवुड फिल्म इनसाइड मैन में शामिल किया गया था। साथ ही फिल्म ‘बॉम्बे’ के म्यूजिक ट्रैक को भी फिल्म डिवाइन इंटरवेंशन में इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल की मशहूर धुन को भी रहमान ने ही बनाया है जिसे अबतक कुल 15 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
अबतक 130 अवार्ड कर चुके हैं अपने नाम :-
आपको बतादें कि अपनी ज्यादातर रिकॉर्डिंग को देर रात रिकॉर्ड करने वाले ए आर रहमान पहले ऐसे एशियाई हैं जिन्हें एक ही साल में दो बार ऑस्कर से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गाने के लिए विश्व के मशहूर अवार्ड्स में शामिल ‘एकेडमी अवॉर्ड’, बाफ्टा अवॉर्ड और ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका हैं। यही नही लगभग 130 अवार्ड अपने नाम कर चुके ए आर रहमान को भारत सरकार की ओर से ‘पद्म श्री’ और पद्म भूषण’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023