कार्तिक आर्यन के अलावे इन सितारों से हो चुकी है करण जौहर की अनबन, सुशांत सिंह राजपूत भी शामिल

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 20 अप्रैल 2021, 11:29 पूर्वाह्न

फिल्म निर्देशक करण जौहर अपनी सुपर हिट फिल्मों से मीडिया की सुर्खियों में तो बने ही रहते हैं, इसके अलावे बॉलीवुड में चल रहे विवादों से भी वह मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं । करण जौहर एक बार फिर से चर्चा में है, दरअसल धर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली उनकी फ़िल्म “दोस्ताना 2” में मुख्य भूमिका निभा रहे “कार्तिक आर्यन” को रिप्लेस कर दिया गया। इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन को धर्मा फिल्म प्रोडक्शन से हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट दिया गया है। कार्तिक आर्यन पहले ऐसे अभिनेता नहीं है जिन्हें धर्मा फिल्म प्रोडक्शन से बैन किया गया है , बॉलीवुड के कुछ और भी भी सितारे हैं जिन्हें पहले करण जौहर ने अपने फिल्मो और प्रोडक्शन से पूर्ण रूप से बैन कर दिया। आइए जानते हैं वह कौन से सितारे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत

सबसे चर्चित इस कड़ी में नाम आता है तो वह है सुशांत सिंह राजपूत का। करण और सुशांत के बीच के विवादों की खबरें यूं तो खुलकर सामने नहीं आई लेकिन मीडिया की सुर्खियों में उनकी विवादों की खबरें लगातार आती रही. सुशांत करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा फिल्म प्रोडक्शन से बनने वाली फिल्म “ड्राइव” में नजर आए थे. उसके बाद से यह कहा जाने लगा कि सुशांत और करण के बीच आपसी विवाद के बाद से धर्मा प्रोडक्शन से सुशांत को बैन कर दिया. पिछले साल 2020 में जब सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया मे नहीं रहे। उनके जाने के बाद ऐसा कहा जाने लगा कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं.

कंगना राणावत

दूसरा नाम आता है कंगना राणावत का। कंगना राणावत और करण जौहर के बीच के विवादों की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है. कंगना ने करण के ही शो ‘कॉफी विद करण’ मे करण को मूवी माफिया बोल दी थी . सुशांत मुद्दे पर भी कंगना करण जौहर पर बहुत बरसी थी।

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना और करण जौहर के बीच अनबन की खबरें कभी खुलकर मीडिया के सामने नहीं आई है लेकिन आयुष्मान ने ही इस बात को स्वीकारा है कि धर्मा फिल्म प्रोडक्शन से उन्हें पूर्ण रूप से बैन कर दिया गया है. आयुष्मान ने बताया कि जब वो आर्जे थे एक इंटरव्यू के दौरान कण ने उन्हे अपने ऑफिस का नंबर दिया था, मेरे भौत बार काल करने के बाद भी मेरा कॉल नि उठा, बाद मे पता चला कि मुझे बाहर कर दिया गया गया है।

अनुष्का शर्मा

भले ही अनुष्का शर्मा आज करण जौहर के साथ फिल्मों में काम करती है, लेकिन एक ऐसा भी समय था जब करण जौहर ने अपनी फिल्मों से उन्हें बाहर कर दिया था. अनुष्का शर्मा जब करण जौहर के फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था तो करण ने उस ऑडिशन वीडियो को देखकर यह कहा था कि हम इस लड़की को कभी वह अपने फिल्मों में नहीं ले सकते हैं , हालांकि जब अनुष्का शर्मा हिट हो गई तो उन्हें करण जौहर ने अपनी फिल्म में साइन किया और उनको “बैंड बाजा बारात” फिल्म में काम करने का मौका दिया।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।