अनु मलिक के अलावे इन म्यूजिक कंपोजर पर लग चुके है धुन चुराने का आरोप, लिस्ट में कई बड़े लोग

संगीत एक ऐसी चीज है जो किसी भी इंसान का मूड बदल सकती हैं। खास कर अगर गाने बॉलीवुड के हो तो उसकी बात ही अलग है। हमारे हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में आपको हर तरह के गाने मिलेंगे फिर चाहे वो कोई रोमांटिक गाना हो या कोई पार्टी सांग। ये गाने इंसान के मूड को ठीक करने में बड़े कारगर साबित होते है। वही कई ऐसे बड़े सिंगर्स भी हैं जिनके कम्पोजीशन हर किसी का ही दिल जीत लेते हैं और कभी कभी तो ऐसा भी होता है जब फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं मगर उनके गानें सुपरहिट साबित होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे बॉलीवुड पर ना सिर्फ फिल्मों को कॉपी करने का आरोप लगता है बल्कि सिंगर्स पर भी म्यूजिक को चुराने का बड़ा इल्जाम लगता है।

बॉलीवुड के इन सिंगर्स पर लग चुका है धुन चुराने का आरोप, अनु मलिक समेत कई लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

ऐसा ही एक मामला अभी हाल ही में सामने आया था जब अनु मलिक पर इस्राएल के राष्ट्रगान के धुन को चुराने का आरोप लगा था। उस दौरान अनु मलिक को सोशल मीडिया पर बहुत बुरे तरीके से ट्रोल भी किया गया था। हालांकि अनु मलिक ऐसे पहले सिंगर और कंपोजर नही हैं जिनपर किसी भी धुन को चुराने का आरोप लगा हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा मामला सामने आ चुका है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किस किस का नाम शामिल हैं।

अनु मलिक

बॉलीवुड के इन सिंगर्स पर लग चुका है धुन चुराने का आरोप, अनु मलिक समेत कई लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

जब टोक्यो ओलंपिक्स में इजराइल ने अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता और उस दौरान उनका राष्ट्रगान बजा तब जाकर लोगों को ये अहसास हुआ कि दिलजले का गाना “मेरा मुल्क मेरा देश” में अनु मलिक ने इज़राइल के राष्ट्रगान की धुन को कॉपी किया है। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया। हालांकि इससे पहले भी अनु मलिक पर अंग्रेजी गाने माकारेना सहित कई गानों की धुन को चुराने का आरोप लगा है।

बादशाह

बॉलीवुड के इन सिंगर्स पर लग चुका है धुन चुराने का आरोप, अनु मलिक समेत कई लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट में अगला नाम बादशाह का है जिनके गाने यूं तो लोगों के बीच खूब सुर्खियों में रहते हैं और लोग भी उन्हें सुनना पसंद करते हैं। मगर जब कुछ समय पहले बादशाह ने अपना गाना “गेंदा फूल” रिलीज किया था तो उसके कुछ वक्त बाद लोगों के बीच ये बात सामने आई कि असल में ये गाना बंगाली गाने ‘बोरोलोकी बिटिलों की कॉपी है जिसे रतन कहर ने लिखा था। इस मामले के सामने आने के बाद ना सिर्फ लोगों ने बादशाह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था बल्कि उन्हें रतन कहर को 5 लाख रुपए भी देने पड़े थे।

प्रीतम

बॉलीवुड के इन सिंगर्स पर लग चुका है धुन चुराने का आरोप, अनु मलिक समेत कई लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर प्रीतम का है जिनपर एक या दो बार नही बल्कि कई बार म्यूजिक चुराने का आरोप लग चुका है। खबरों की माने तो अब तक प्रीतम के जितने गाने हिट हुए है वो किसी ना किसी गाने की कॉपी ही है। यही नही प्रीतम ने अपने म्यूजिक के लिए अमेरिकन पाई और थ्रिलर जैसी अंग्रेजी धुनों को भी चुराया है और कहा ये भी जाता है कि “तू ही मेरी शब है सुबह है” गाने की धुन को प्रीतम ने ओलिवर शांति एंड फ्रेंड्स के गाने सेक्रल निर्वाना से कॉपी किया था।

सलीम-सुलेमान

बॉलीवुड के इन सिंगर्स पर लग चुका है धुन चुराने का आरोप, अनु मलिक समेत कई लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

वैसे तो सलीम सुलेमान की जोड़ी बॉलीवुड में काफी हिट है और दोनों बेहद कमाल के कंपोजर भी हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सलीम मर्चेंट पर भी गाने के धुन चुराने का आरोप लग चुका है।

बॉलीवुड के इन सिंगर्स पर लग चुका है धुन चुराने का आरोप, अनु मलिक समेत कई लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

जी हां, बतादें कि साल 2017 में जब सलीम का गाना ‘हारेया’ आया था तो पाकिस्तानी सिंगर और अभिनेता फरहान सईद ने उन पर ये आरोप लगाया था कि ये गाना 2014 में आए उनके गाने ‘राईयां’ की कॉपी है। हालांकि सलीम मर्चेंट ने इस आरोप को मानने से साफ़ इनकार कर दिया था और कहा था कि ऐसा कुछ नही है।

राजेश रोशन

बॉलीवुड के इन सिंगर्स पर लग चुका है धुन चुराने का आरोप, अनु मलिक समेत कई लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट में आखिरी नाम राकेश रोशन के बड़े भाई राजेश रोशन का है जिनपर फ़िल्म लावारिस का लोकप्रिय गाना, ‘तुमने जो कहा’ अंग्रेजी गाने बार्बी गर्ल, जुर्म का गाना जब कोई बात बिगड़ जाए अंग्रेजी गाने ‘फाइव हंड्रेड माइल्स’ की थीम से चुराने का आरोप लगा था। हालांकि इसके अलावा भी राजेश रोशन पर कई बार धुनों का चुराने का आरोप लग चुका हैं।

Leave a Comment