Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Viral Kohli) से जुड़ा एक मामला इस समय सोशल मीडिया (Social Media Viral) से लेकर खबरों के गलियारों तक काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल यह मामला अनुष्का शर्मा और एक स्पोर्ट्स ब्रांड पूमा (Anushka Sharma And Puma Controversy) से जुड़ा हुआ है। अनुष्का शर्मा ने इस मामले में यह दावा किया है कि पूमा कंपनी ने बिना उनकी इजाजत के उनकी फोटो का इस्तेमाल किया है। अनुष्का ने इस दौरान कंपनी के इस कदम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि- कंपनी फोटोस को जल्द हटाएं। खास बात यह है कि अनुष्का शर्मा ने जिस पूमा कंपनी को सोशल मीडिया के जरिए इतनी लंबी लताड़ लगाई है, असल में उनके पति विराट कोहली ही उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है।
पूमा कंपनी पर भड़की अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा के नाराजगी भरे इंस्टाग्राम पोस्ट को विराट कोहली ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने अनुष्का शर्मा की स्टोरी का स्क्रीनशॉट डालते हुए लिखा कि- पूमा इंडिया इस मामले को सुलझाएं…। बता दें अनुष्का शर्मा ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पूमा कंपनी को टैग करते हुए लिखा- ‘बिना इजाजत आप किसी भी ब्रांड पर्सनैलिटी के लिए मेरे फोटोस का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि मैं आपकी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं… कृपया इसे हटा लें’
पूमा कंपनी ने बिना इजाजत इस्तेमाल की अनुष्का शर्मा की तस्वीरें
अनुष्का शर्मा ने पूमा कंपनी पर आरोप लगाया है कि उसने सीजन सेल के लिए उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। अनुष्का शर्मा इस बात से नाराज है। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह कंपनी की मार्केटिंग स्ट्रेटजी भी हो सकती है। कंपनी का नाम बढ़ाने के लिए जानबूझकर इस कॉन्ट्रोवर्सी का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस बात के अब तक कोई सबूत सामने नहीं आए हैं।
पूमा कंपनी से विराट कोहली ने की 110 करोड रुपए की कमाई
मालूम हो कि विराट कोहली साल 2017 से ही पूमा इंडिया के ब्रांड एंबेसडर है। बतौर खिलाड़ी पूमा इंडिया ने 8 सालों के लिए उनके साथ 110 करोड़ा रुपए का एक एग्रीमेंट साइन किया है, जिसके मुताबिक विराट कोहली को पूमा इंडिया हर साल 13.75 करोड़ रुपए देती है। बता दे विराट कोहली और पूमा कंपनी के बीच एग्रीमेंट साल 2025 में खत्म होगा। ऐसे में पूमा इंडिया और अनुष्का शर्मा के बीच उलझा यह मामला कब तक सुलझता है… यह देखना दिलचस्प होगा।