Virat Kohli And Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों ने महाकालेश्वर बाबा का आशीर्वाद लेने के साथ ही नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। साथ ही दोनों ने महाकाल बाबा को भस्म अर्पित कर उनकी भस्मारती भी की।
इस दौरान विराट कोहली ने माथे पर चंद,न गले में रुद्राक्ष की माला और धोती के साथ गमचा गले में डालकर महाकाल की पूजा आरती की। वहीं इस दौरान अनुष्का शर्मा इस पूजा के समय गुलाबी रंग की सिंपल साड़ी में नजर आई।
महाकाल के दर पर माथा टेंकने पहुंचे विराट-अनुष्का
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के महाकालेश्वर दर्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि भस्मारती के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बाबा महाकाल के गर्भ ग्रह में जाकर पूजन अभिषेक भी किया है। मंदिर से निकलने के बाद जब मीडिया ने दोनों से बात करने की कोशिश की, तो दोनों जय श्री महाकालेश्वर कहकर वहां से चले गए।
वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मंदिर के प्रदीप पुजारी ने पूजा पाठ करवाया है। बता दे कि विराट और अनुष्का से पहले सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने आए थे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ में बैठकर महाकाल के दर्शन किए थे।
बता दे महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर के कपाट भस्म आरती के दौरान सुबह 4:00 बजे खोले जाते हैं, जहां पुजारी बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के बाद दूध, दही, घी, शक्कर और ताजे फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन कर भगवान की आरती करते हैं। इस दौरान बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्म अर्पित की जाती है।