Anushka Sharma And Virat Kohli Dance Video Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को क्रिकेट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पावरफुल जोड़ी माना जाता है। हाल फिलहाल दोनों अपने-अपने करियर को लेकर काफी व्यस्त है, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका ढूंढ ही लेते हैं, जिसकी झलक हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दिखाई है। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जिम में एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन दोनों का यह डांस देखा आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
ये भी पढ़ें- भाई-बहनों में सबसे छोटे और लाड़ले है विराट कोहली, देखें कोहली परिवार की लिस्ट
वायरल हुआ अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कोहली को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों जब भी कैमरे के सामने नजर आते हैं, तो कपल्स के लिए गोल सेट कर देते हैं। हर बार की तरह इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति कोहली के साथ अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस दौरान दोनों पंजाबी बिट्स पर स्पेशल स्टेप्स मिलाते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
खास बात यह है कि इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जिम में मौजूद है और दोनों डांस पर चांस मारने में लगे हुए हैं। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों फुल ऑन एनर्जी के साथ स्वैग में पहले जिम में एंट्री लेते हैं। इसके बाद एक-दूसरे को टशन दिखाते हुए दोनों डांस करते नजर आते हैं। पूरे वीडियो में दोनों का स्वैग शुरू से लेकर अंत तक नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- दूसरी बार पापा बनने वाले हैं विराट कोहली? Vamika के बाद दूसरे बच्चे को जन्म देंगी अनुष्का शर्मा!
बात आउटफिट की करें तो इस वीडियो में दोनों ने लूज आउटसेट पहने है, जहां एक ओर अनुष्का लूज शर्ट रिप्ड जींस में नजर आ रही है, तो वहीं विराट ने ब्लैक टी शर्ट और ट्रैक पैंट के साथ कैप पहनी हुई है। विराट काफी हैंडसम लग रहे हैं और अनुष्का काफी फनी लुक और मूड में नजर आ रही है। इस दौरान दोनों ने एक पैर उठाकर फुल ऑन एनर्जी में भी डांस किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि यह पैर उठाकर डांस करने वाले स्टेप में विराट कोहली के पैर में मोच आ जाती है।
नेटिजंस बोले- आप दोनों फॉरएवर क्यूट कपल है
इस दौरान डांस करते-करते विराट अचानक से रुक जाते हैं। इसके बाद विराट अपना पैर संभालते हुए कैमरे के फ्रेम से बाहर चले जाते हैं और कैमरे सामने नजर आ रही अनुष्का विराट की हालत देख कर जोर-जोर से हंसना शुरू कर देती है। विराट और अनुष्का का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वहीं यूजर्स इस पर काफी अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कोई दोनों को रब ने बना दी जोड़ी का टाइटल दे रहा है, तो कोई क्यूट कपल कह रहा है। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसलिए आप विराट और अनुष्का नहीं विरुष्का है।