अनुराग कश्यप की बेटी ने अपनी मां से पूछा- वर्जिनिटी खोने की क्या है सही उम्र? मिला ये जबाब!

डायरेक्टर अनुराग कश्यप बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे क्रिएटिव डायरेक्टरों में से एक हैं। इनके फिल्मों में देसी गालियों की भरमार होती है। फिल्म मेकर होने के साथ-साथ अनुराग कश्यप एक खुले विचारों वाले पिता भी है। इस बात का पता फार्दस डे पर उनकी बेटी आलिया कश्यप द्वारा शेयर किए गए वीडियो से चला।

आलिया सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से हर वक्त जुड़ी रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात उनके साथ शेयर करती हैं। अपने पापा की तरह आलिया भी खुले दिल की इंसान हैं और अपने मम्मी-पापा के काफी फ्रैंकलि हैं। आलिया कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह अपने पापा ऐसे सवाल पूछ रहे हैं जो आमतौर पर कोई भी बेटी अपने पापा से पूछने में ही हिचकती है।

अगर आपकी बेटी प्रेग्नेंट है तो आपका क्या रिएक्शन होगा?

आलिया ने अनुराग से पूछा कि अगर आपकी बेटी प्रेग्नेंट है तो आपका क्या रिएक्शन होगा? इस पर अनुराग कश्यप ने कहा “मैं उसे स्वीकार कर लूंगा। वह जो भी करेगी मैं उसमें उसका साथ दूंगा और यह भी कहूंगा कि उसके लिए आपको एक कीमत देनी होती है लेकिन फिर भी मैं आपके साथ रहूंगा”।

चलती है खुद का यूट्यूब चैनल

आलिया का खुद का यूट्यूब चैनल है जिस पर वह फैन्स से सवाल जवाब करते रहती है। ऐसे ही एक सेशन में आलिया ने कुछ सवाल पूछे थे। इस वीडियो में अपने फैन्स से कहा था वह अपनी मम्मी से ऐसे सवाल पूछे जिन्हें पूछने में डर लगता है। इस पर एक फैन ने पूछा ब्रेकअप से कैसे बाहर निकला जाए? इसके जवाब में आलिया की मां ने बताया कि ब्रेकअप जीवन का एक हिस्सा है। जब ब्रेकअप होता है तो बुरा लगता है और आप बहुत रोते हैं। लेकिन बिताए गए अच्छे समय को याद करते हुए आगे बढ़ जाओ।

डेटिंग और किस को लेकर क्या कही ??

आलिया ने अपनी मां से पूछा कि डेटिंग करने की सही उम्र क्या है या फिर कब से डेटिंग करनी चाहिए? इस पर उनकी माँ ने पहले तो ना में जवाब दिया। आखिरकार उन्होंने कहा 18 साल के बाद क्योंकि इस उम्र में आप समझदार हो जाते हैं। इसके बाद आलिया ने अपनी मां से किस के बारे में पूछा। आलिया की माँ पहले तो इस बात को टालती नजर आयी। आखिर उन्होंने बताया कि 17 साल की थी जब पहली बार किस किया।

वर्जिनिटी और प्रेग्नेंत होने पर क्या बोली अलिया की माँ ?

आलिया ने वर्जिनिटी के बारे में अपनी मां से पूछा की वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है? इस पर उनकी मां ने कहा जब आप इसके लिए रेडी हो और जिसके साथ करना हो एक सही इंसान हो तो यह कर सकते हैं। लेकिन वेट कर सकते हैं तो प्लीज करिए। अचानक से प्रेग्नेंट होने के सवाल पर उनकी मां ने कहा कि ऐसा मत करिए बच्चा पैदा होना अलग बात होती है। इन बातों को सोचिए भी मत। 30 साल से पहले बच्चा पैदा नहीं करना चाहिए।

Manish Kumar

Leave a Comment