Anupamaa Today Episode: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी सीरियल अनूपमा में चल रहा फैमिली ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं जहां एक ओर अनूपमा अपने अमेरिका के नए सफर के लिए एयरपोर्ट पहुंच गई है, तो अचानक एक कॉल उसके इस सफर को पूरी तरह से बदल कर रख देगा। ऐसे में यह फोन कॉल किसका होगा? और क्या अनूपमा इस फोन कॉल के आने के बाद अमेरिका जा पाएगी या नहीं? माया का खूनी खेल कौन सा नया रंग लेकर आने वाला है? अनुज और अनुपमा के रिश्ते का आगे क्या होगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस हफ्ते मिल जाएंगे।
अनुपमा को मारने की कोशिश में खत्म होगा माया का खेल
स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनूपमा जैसे ही कपाड़िया हाउस में पहुंचेगी। माया सबको बताएगी कि अनुज भी अनुपमा के साथ अमेरिका जा रहा है। इसके बाद वह अनुपमा को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी, लेकिन अनुज माया के इस पूरे प्लान को फेल कर देगा। अनूपमा सीरियल के स्पॉयलर के मुताबिक माया ने अनुपमा की मौत की प्लानिंग की है, लेकिन अपनी इस चाल में वह खुद ही फंस जाएगी और शो से उसका पत्ता साफ हो जाएगा।
क्या अमेरिका जा पाएगी अनूपमा?
अनुपमा शो के नए प्रोमो के मुताबिक अनुपमा को अमेरिका की उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है। अनूपमा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और जैसे ही वह स्कैनिंग के लिए अपना फोन देगी, तभी अनुज छोटी के कहने पर अनूपमा को रोकने के लिए फोन करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक अनूपमा अमेरिका कि यह फ्लाइट नहीं पकड़ पाएगी। अनुपमा के इस फैसले से जहां एक और मालती देवी उस पर नाराज हो जाएगी, तो वही शो मे मालती देवी का असली चेहरा भी सामने आ जाएगा।
अनुपमा के अमेरिका ना जाने के फैसले पर मालती देवी इतना भड़क जाएगी कि वह उसे काफी खरी-खोटी सुनाती नजर आयेगी। इसी के साथ सभी को इस बात का पता चल जाएगा कि मालती देवी जानबूझकर अनुज और अनुपमा को अलग करने की कोशिश कर रही थी। हालांकि इसके पीछे क्या राज है? यह जानने के लिए आपको अनूपमा का अपकमिंग एपिसोड देखना होगा।