Anupamaa Spoiler: माया के मायाजाल में फंसे अनुज-छोटी, अनुपमा के सामने खुल जायेंगे सारे राज

Anupamaa Next Episode: टॉप टीआरपी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ट्वीस्ट आने वाला है। शो में जहां एक ओर समर की शादी के जश्न में पूरा शाह परिवार डूबा हुआ है, तो वही इस शादी में अनुज भी छोटी और माया के साथ शामिल होने वाला है। शादी में क्या तहलका मचता है और उसका अनूपमा की जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है…? यह जानने के लिए आपको इस हफ्ते के सारे एपिसोड देखने होंगे। तो वही जल्द ही शो में एक बड़ा लिप भी आने वाला है। दरअसल अनुपमा का सिलेक्शन गुरु मां मालती देवी के अमेरिका वाले गुरुकुल में हो गया है। ऐसे में अनुपमा बा और शाह परिवार को छोड़कर अमेरिका की उड़ान भरेगी। अनुपमा सिलेक्शन के बाद ही यह साफ कर चुकी है कि वह अपने वह उन सपनों को पूरा करेगी जो पहले अधूरे रह गए थे।

शाह परिवार में शुरू हुआ समर की शादी का जश्न

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के वापस आने की बात सुनकर जहां अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है, तो वहीं वनराज, तोषू, किंजल और पाखी सभी यह सुनने के बाद तुरंत कहेंगे- वह वापस क्यों आ रहा है… उन्हें समर की शादी के बारे में किसने बताया…? यह सुनने के बाद डिंपल बताती है कि मैंने सिर्फ शादी फिक्स होने की बात उन्हें बताई थी, लेकिन आने की बात वह खुद कर रहे हैं। अनुज का कहना है कि वह शादी का आधा खर्च उठाएंगे। अनुज की वापसी की खबर सुनने के बाद अनुपमा बिना कुछ किए वहां से चली जाती है।

शाह हाउस से निकलने के बाद अनुपमा के दिमाग में अनुज की ही बातें घूमने लगती है। वह कहेगी है कि- जैसे अनुज ने हमारी जिंदगी के फैसले अकेले ले लिए, वैसे मैं भी अब किसी के लिए नहीं रोकूंगी। इसी से साफ होता है कि अनूपमा इस शादी के बात अमेरिका की उड़ान भरेगी। एक महीने के बाद अमेरिका का 3 साल वाला लीप आना तय माना जा रहा है। अब मेकर्स यह 3 साल के बाद की कहानी में क्या कुछ नया ट्विस्ट लाते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

मालती देवी देगी अनूपमा को सजा

इस दौरान अनूपमा में एक और जबरदस्त हंगामा मचने वाला है। जहां अनूपमा सुबह उठकर गुरुकुल के लिए जल्दी-जल्दी तैयार होगी, तभी समर का फोन आएगा और वह शाम को सत्यनारायण की कथा है… इस बात की जानकारी देगा। तो अनूपमा उसे जवाब में कहेगी मुझे सब याद है और मैं टाइम पर आ जाऊंगी। हालांकि इस दौरान अनुपमा के दिमाग में यह बात घूमेगी कि आज फंक्शन में छोटी और अनुज भी माया के साथ आने वाले हैं।बा भी हंगामा कर सकती है…सब ठीक से हो जायेगा ना? इन सभी सवालों को दिमाग में सोचते हुए अनूपमा गुरुकुल चली जाती है। हालांकि वह वहां पहुंचने में लेट हो जाती है, जिसके बाद गुरुमां नाराज हो जाती है और उसे एक पैर पर खड़े होने की सजा सुना देती है।

वहीं अब समर की शादी के पहले फंक्शन यानी सत्यनारायण की कथा में कौन सा नया हंगामा मचता है और अनूपमा और अनुज की मुलाकात पर कौन सा नया बवाल होता है… यह जाने के लिए आपको अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड देखने होंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।