Anupamaa Spoiler: टेलीविजन इंडस्ट्री में टीआरपी रैंकिंग में टॉप पर चल रहे टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में कई ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं। हाल ही के एपिसोड में आपने देखा कि कैसे छोटी अनु माया की बातों में आकर अनुज और अनुपमा को छोड़कर चली जाएगी। छोटी अनु के चले जाने से अनुज और अनुपमा दोनों को गहरा सदमा लगा है। सिर्फ घर के लोग ही नहीं, बल्कि इस सीरियल से जुड़े दूसरे लोग भी यह सब देखकर काफी दुखी है। सीरियल में काव्या भी माया को समझाने की काफी कोशिश करेगी, लेकिन माया के सर पर अनुपमा और अनूप से बदला लेने की जीद्द सवार है।
क्या छोटी अनु को लेकर चली जाएगी माया
घर के सभी लोग माया को छोटी अनु को ले जाने से रोकेंगे। बरखा से लेकर काव्या, समर, डिंपी, पाखी, अधिक सभी अनु के लिए माया को समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन माया अपनी जिद में अनुज और अनुपमा की बेटी को लेकर वहां से चली जाएगी। ऐसे में शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न फैंस को काफी चौंकाने वाले हैं, क्योंकि मेकर्स ने अब माया का गेम खत्म करने का प्लान बना लिया है और इसमें छोटी अनु अहम किरदार निभाएगी। वह माया की सारी असलियत अनुज और अनुपमा के सामने लाएगी।
View this post on Instagram
माया का खेल अब होगा खत्म
अनुज और अनुपम के साथ माइंड गेम खेल रही माया छोटी अनु को अपना सहारा बना रही है। वह छोटी अनु को इमोशनल ब्लैकमेल अपनी बातों में फंस आएगी, तो वहीं अब अनुज और अनुपमा के सामने माया का यह पूरा चेहरा उनकी बेटी ही लेकर आएगी। दरअसल छोटी अनु अनूपमा को घर छोड़कर जाने से पहले सारा सच बता कर जाएगी। वह बता देगी कि अनुज और अनूपमा के बीच झगड़े उसकी वजह से होते हैं। वह यह बात जानती है कि माया अगर उसे साथ नहीं लेकर गई तो वह अनुज और अनुपमा के बीच और भी ज्यादा झगड़े करवाएगी और यह सब उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता।
View this post on Instagram
छोटी अन्नू यह भी कहती नजर आती है कि मैं नहीं चाहती कि आप दोनों के बीच किसी भी तरह की परेशानी हो या दोनों के बीच झगड़े हो, इसलिए यह जरूरी है कि वह माया के साथ चली जाए और वह चाहती है कि वब उसे माया के साथ जाने की परमिशन दे। यह सब सुनने के बाद अनुपमा और जोर से रोने लगती है और उसे इस बात का एहसास होता है कि छोटी अन्नू उससे माया से ज्यादा प्यार करती है। अब ऐसे में अनूपमा अपनी बेटी छोटी अनु को माया से बचाने के लिए क्या करती है, यह जानने के लिए आपको सीरियल के अगले एपिसोड को देखना होगा।