Anupamaa Next Episode: टीआरपी की रैंकिंग में टॉप पर चल रहे अनुपमा सीरियल में हर दिन हो रहे खुलासे सबके होश उड़ा रहे हैं, जहां एक ओर दर्शकों को अनूपमा और अनुज के मिलने का बेसब्री से इंतजार है तो वहीं आज के एपिसोड में अनुपमा काफी रुद्र अवतार में भी नजर आने वाली है। अनूपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा का ना सिर्फ गुस्से वाला अवतार नजर आएगा, बल्कि इसके साथ ही वह पूरे कपाड़िया परिवार और शाह परिवार पर भड़कती दिखाई देगी। ऐसे में क्या अनुज वापस अपनी अनुपमा के पास आता है या वह माया के माया जाल में फंस जाता है…? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
View this post on Instagram
लीला-बरखा सुनाएंगी अनूपमा को थाने
अनुज की वापसी का पूरे शाह परिवार और कपाड़िया परिवार को बेसब्री से इंतजार था। कोई बुझे मन से वापसी का इंतजार कर रहा था, तो कोई सच में चाहता था कि अनूपमा और अनुज का मिलन हो जाए। ऐसे में अनुज को आने में देर होती है। समर-पाखी बाकी सभी लोग अनुज को बार-बार कॉल करते हैं, लेकिन अनुज का फोन नहीं लगता और फोन स्विच ऑफ है। ऐसे में जहां अनुपमा एक बार फिर प्रैक्टिकल होकर पॉजिटिव सोचती नजर आएगी, तो वही बाकी लोग उसकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश करेंगे। खास तौर पर लीला और बरखा अनुपमा को काफी खरी-खोटी सुनायेंगे और मनहूस बातें भी कहेंगे। इतना ही नहीं बरखा यह तक कह जाएगी कि क्या पता अनुज आ ही ना रहा हो और माया के पास ही रुक गया हो।
View this post on Instagram
रुद्र अवतार में नजर आयेगी अनुपमा
यह सुनते ही अनूपमा भड़क जाती है और सबको काफी बराबर जवाब देती है। इतना ही नहीं अनुपमा अचानक से मुंबई जाने की जिद भी पकड़ लेती है। घरवाले उसे रोकने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुनती… वही जब सब उसे रोकने की कोशिश करते हैं, तब अंकुश उसका साथ देता है और कहता है कि- मैं गाड़ी निकाल रहा हूं…चलों। तभी अनूपमा का फोन बज जाएगा और पाखी उसे बताएगी कि बडी का कॉल है… अनुज का कॉल आता देख अनुपमा खुश हो जाएगी और फोन उठाते ही अनुज पर सवालों की बौछार कर देगी- कहां है… लेट क्यों हो गया… आये क्यों नहीं… ठीक तो है… कुछ बोल क्यों नहीं रहें?
View this post on Instagram
इन सभी सवालों के जवाब में अनुज कपाड़िया अनूपमा से कुछ ऐसा कहता है कि वह है हैरान हो जाती है। उसके हाथ से फोन छूट जाता है और ऐसा लगता है कि जैसे वह सदमे में चली गई है। सबके पूछने के बाद भी अनुपमा कुछ नहीं कहती और अचानक से एक लाइन में कहती है- अनुज अहमदाबाद नहीं आ रहे हैं और अब वह कभी नहीं आएंगे। यह सुनने के बाद जहां वनराज के चेहरे पर खुशी आ जाएगी और वह तुरंत अनूपमा को अपने घर चलने का ऑफर दे देगा। जिसके बाद लीला भी उसे काफी कुछ कहेगी। यह सब सुनने के बाद अनूपमा एक बार फिर भड़क जाएगी और सबको काफी खरी-खोटी सुनाती देखी। अनुपमा के रुद्र अवतार को देखना है, तो आज का एपिसोड बिल्कुल मिस ना करें, क्योंकि आज के एपिसोड में सस्पेंस-ड्रामा फुल डोज के साथ आपको मिलने वाला है।