Anupamaa Today Episode: अनुपम सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्वीस्ट आने वाला है। दरअसलों शो में कुछ दिनों से पाखी लापता है। ऐसे में जहां एक ओर सभी का शक पाखी के पति अधिक पर जा रहा था, तो वही आज के एपिसोड में रोमिल बड़े राज से पर्दा उठाएगा और बताया कि उसने पाखी का किडनैप करवाया था, लेकिन अब पाखी कहां है यह बात उसे नहीं पता। रोमिल अनुपमा से कहेगा कि उसके कहे के मुताबिक उसके दोस्तों ने अगले दिन रूम का दरवाजा यह सोच कर खुला छोड़ दिया था कि पाखी खुद-ब-खुद अपने घर चली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पाखी से बदला लेने के लिए रोमन ने चली चाल(Anupamaa Today Episode)
रोमिल यह बताया कि उसने अधिक और पाखी से बदला लेने के लिए यह कदम उठाया था, लेकिन अब उसे नहीं पता कि पाखी कहां ।है उसने नहीं सोचा था कि यह बात इतनी बड़ी हो जाएगी और मुसीबत बढ़ जाएगी। यह सुनने के बाद अनुपम अंकुश के बेटे को जोरदार थप्पड़ जड़ेगी। वहीं दूसरी ओर तोषू और समर ने शहर के एक गुंडे से बात करके अपनी बहन की जानकारी निकालना को कहा है। वहीं दूसरी ओर प्रोमो वीडियो में यह नजर आ रहा है कि पाखी कुछ दरिंदों के बीच फंसी हुई है। ऐसे में अब अनुपमा अपनी लाडली को इन दरिंदों के बीच से कैसे निकलती है? यह जानने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखना होगा।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की बिगड़ी तबियत, आनन-फानन में अमेरिका लेकर दौड़े सनी देओल; जाने अब कैसे हैं धर्मेंद्र
शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में यह दिखाया गया है कि भूखी-प्यासी पाखी चक्कर खाकर अचानक सड़क किनारे गिर जाती है। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ आवारा लड़के उसे देख लेते हैं और वह उसके पास आकर खड़े हो जाते हैं। पाखी इस दौरान बेहोशी की हालत में बेसूध पड़ी होती है। उसमें भागने की और खुद की सुरक्षा करने की ताकत नहीं बची है। ऐसे में पाखी को इन दरिंदो से कौन बचाएगा या अनुपमा की लाडली इनका शिकार हो जाएगी?
क्या पाखी भी छोड़ने वाली है अनुपम सीरियल?
बता दे पाखी के इस तरह गायब हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। नेटिजंस का कहना है कि मेकर्स शायद सीरियल से पाखी के किरदार को खत्म करने की प्लानिंग कर रहे है। सीरियल में दिखाया गया यह नया सीक्वेंस इसी की वजह से दिखाया गया है। हालांकि शो की स्टार कास्ट और मेकर्स की ओर से इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है कि पाखी सीरियल छोड़ेगी या नहीं। वही लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो को देखकर ऐसा नहीं लगता कि पाखी शो छोड़ने वाली है।