Anupamaa Next Episode: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी सीरियल अनुपमा में इस हफ्ते कई बड़े ट्वीस्ट आने वाले हैं। जहां एक ओर इस हफ्ते की शुरुआत में अनुपमा और अनुज का रिश्ता पूरी तरह से टूट गया है, तो वही दूसरी ओर वनराज और काव्या के रिश्ते की दरार भी और गहरी हो गई है। ऐसे में काव्या के जाते ही शाह परिवार में अनुपमा की वापसी लोगों को काफी चौंकाने वाली है। हालांकि अनूपमा किस वजह से लौटती है यह देख कर आप और भी ज्यादा हैरान हो जाएंगे।
काव्य के जाते ही वनराज शाह को आया दिल का दौरा
अनुपमा सीरियल में अब कई बड़े ट्वीस्ट आने वाले हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में जैसे ही काव्या घर से जाने लगेगी, तभी वनराज को तेवर दिखाते हुए वह अपने आखिरी शब्दों में कहेगी, एक दिन सब लोग तुम्हें छोड़कर चले जाएंगे और तुम अकेले रह जाओगे। यह सुनने के बाद जहां वनराज एक बार फिर उसे तेवर दिखाता नजर आएगा और कहेगा- आज अनिरुद्ध के पास सब कुछ है, इसलिए तुम उसी के पास जा रही हो… लेकिन एक वक्त आएगा जब मेरे पास भी सब कुछ होगा, तब तुम यहां मत आना…। वनराज की ये बात सुनते ही काव्या पलट कर जवाब में कहेगी- मेरे इतने बुरे दिन नहीं आयेंगे।
View this post on Instagram
काव्या के घर से जाते ही वनराज उसके मुंह पर घर का दरवाजा बंद कर देगा। दरवाजा बंद करते ही उसे दिल का दौरा पड़ जाएगा और वह जमीन पर गिर जाएगा। यह सब देखकर शाह परिवार पूरी तरह से टूट जाएगा और तुरंत वनराज को लेकर अस्पताल पहुंचेगा। जहां डॉक्टर बताएंगे कि वनराज को दिल का दौरा पड़ा है और अगर उन्हें सही समय पर नहीं लाया गया होता, तो उन्हें बचाना मुश्किल था।
लीला बा चलेगी नई चाल
अनुपमा के ट्वीस्ट का डोज यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि यहां से तो शुरू होता है। दरअसल इस हफ्ते के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे वनराज की हालत खराब होते ही लीला बा सबसे पहले अनूपमा को फोन करेगी। वही जब अनूपमा वनराज को देखने अस्पताल पहुंचेगी, तो बा अपना राग अलापना शुरू कर देगी और कहेगी कि तुझे तेरे पति ने छोड़ दिया और वनराज को उसकी पत्नी ने… यहां तक कि वह वनराज को भी यह बात बड़ी खुशी के साथ बताती नजर आयेगी कि अनूपमा तेरे लिए यहां आई है।
लीली बा के इन शब्दों से यह तो आप समझ ही गए होंगे कि वह एक बार फिर से अनुपमा और वनराज को मिलाने की कोशिश करेगी, लेकिन बा की इस कोशिश पर अनुपमा किस अंदाज में पानी फेरती है, यह देखना दिलचस्प होगा और यह देखने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखने होंगे।