Anupamaa March Episode: अनुपमा सीरियल बढ़ते ट्विस्ट एंड टर्न के साथ टीआरपी की रैंकिंग में आज भी टॉप पर बना हुआ है। वही अनूपमा के लेटेस्ट एपिसोड में कई जबरदस्त मोड़ आने वाले हैं। इस दौरान जहां अनुज और अनूपमां अपनी बेटी को आखरी अलविदा कहने की तैयारी करेंगे, तो इस बीच जब अनुज छोटी अनु के लिए चॉकलेट लेने जाएगा, तो छोटी अनु अनूपमा के सामने माया की सारे राज खोल देगी और बता देगी कि किस तरह माया छोटी अनु का सहारा लेकर उन दोनों के बीच लड़ाई करवाने की कोशिश कर रही हैं और वह ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती। इसलिए वह चाहती है कि वह दोनों उसे माया के साथ जाने दे।
क्या माया के साथ चली जायेगी छोटी अनु
वही जब माया छोटी अनु को लेकर चली जाएगी, तो इसके बाद अनुज बदहवास हो जाएगा और खुद को संभाल नहीं पाएगा। इस दौरान जब अनुपमा अनुज को संभालने की कोशिश करेगी तो वह अनुपमा पर भड़क जाएगा और उसे काफी खरी-खोटी सुनाता दिखाई देगा। इस दौरान अनूपमा पर भरमार गुस्सा करने के बाद अनुज घर छोड़कर चला जाएगा और यह सब पता लगते ही अनुपमा सदमे में चली जाएगी।
View this post on Instagram
अनुज अपनी बेटी छोटी अनु से बार-बार यह जाने की कोशिश करेगा कि आखिर वह उन्हें छोड़कर क्यों जा रही है? इस पर छोटी अनु जवाब में कहेगी कि वह जानती है कि उसके बिना माया अकेली हो जाएगी, लेकिन यहां पर तो पूरा परिवार एक साथ है। यह सब सुनने के बाद वह अनुज छोटी अनु को समझाने की कोशिश करेगा और वह कहेगा कि इतने सारे लोगों का होने का कोई फायदा नहीं है, अगर यहां मेरी बेटी नहीं है।
View this post on Instagram
इसके बाद अनुज छोटी अनु से कहेगा कि वह उसके बिना नहीं जी सकता। यह सब सुनने के बाद जैसे ही अनुपमा अंदर आएगी वह छोटी अनु को जाने की बात कहेगी, जिस पर अनुज भड़क जाएगा और वह कहेगा चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन वह कानूनी लड़ाई लड़ कर भी अपनी बेटी अनु को वापस लेकर रहेगा। ऐसे में अनुज-अनुपमा और माया के बीच छोटी अनु को लेकर छिड़ी ये जंग कौन सा नया रंग लाती है और क्या इस लड़ाई झगड़े के बीच अनुज और अनुपमा का प्यार खत्म हो जाएगा? यह सब जानने के लिए आपको लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा।