Anupamaa Today Episode: अनुपमा सीरियल में लगातार बढ़ रहे ड्रामे के चलते यह सीरियल अभी भी टॉप टीआरपी रैंकिंग में शुमार है। हालांकि बीते कुछ समय में इसकी कहानी थोड़ी बोरिंग हो गई थी। ऐसे में मेकर्स ने इसमें नए-नए बदलाव के साथ इसे इंटरस्टिंग बनाने की कोशिश शुरु कर दी हैं। यही वजह है कि अनुपमा ने जबसे अनुज का घर छोड़ा है, मेकर्स ने अनुपमा की आत्मनिर्भर महिला की कहानी पर फोकस करना शुरू कर दिया है। वही बात ऑडियंस की करें तो लोग अनुज और अनूपमा को एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की डिमांड पर जल्द ही अनुज की अनूपमा की जिंदगी में वापसी होने वाली है। ये इस सीरियल का इस हफ्ते का सबसे बड़ा टवीस्ट होगा।
View this post on Instagram
अनुज अनुपमा का होगा मिलन
ऐसे में अनुपमा सीरियल के नए एपिसोड में जब दोनों कंपनी के कुछ पेपर साइन करने के लिए आएंगेस तो दोनों का मिलन हो सकता है और यही देखने के लिए फैंस बेताब है। हालांकि दोनों के मिलन में बरखा, माया और वनराज रोड़ा अटका सकते हैं। यह तीनों यह पूरी कोशिश करेंगे कि अनूपमा और अनुज एक-दूसरे के सामने ना आ सके। इसके लिए तीनों अपने-अपने हिसाब से तिकड़म भी बिठा रहे हैं, लेकिन इनकी कोशिशों पर पाखी पानी फेरने की तैयारी में जुटी हुई है, क्योंकि वह अपनी मां को लेकर अनुज के पास उनसे मिलवाने की तैयारी कर रही है।
View this post on Instagram
आमने-सामने होंगे अनुज-अनुपमा
ऐसे में अगले एपिसोड में आप अनुपमा और अनुज को आमने-सामने देखेंगे, जिसके बाद बरखा, माया और वनराज की पूरी प्लानिंग फेल हो जाएगी। अनुज और अनुपमा एक-दूसरे को देखते ही पिघल जाएंगे और पाखी की कोशिश रंग लाएगी। इस दौरान जैसे ही अनुज और अनूपमा एक-दूसरे के सामने आएंगे, दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। हालांकि इस दौरान भी उनकी दूरियां कुछ खास कम नहीं होंगी।
हालातों को देखते हुए पाखी बरखा की सारी सच्चाई अपनी मां अनूपमा को बता देगी और साथ ही कहेगी कि अब इन हालातों को देखते हुए उन्हें ऑफिस जाना चाहिए, जो कुछ भी हुआ उसे बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। बरखा अनुज और उन्हें जानबूझ कर अलग करने की कोशिश कर रही है। पाखी के समझाने का अनुपमा पर कितना असर होता है और क्या वह बरखा से बदला लेने के लिए ऑफिस का रुख करती है? और अनुपमा और अनुज के बीच में आई माया, बरखा और वनराज की दीवार कब और कैसे गिरेगी? यह सब जानने के लिए आपको लेटेस्ट एपिसोड देखना ही पड़ेगा।