Anupamaa Fame Anuj Aka Gaurav Khanna: स्टार प्लस शो अनूपमा इस समय टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है। ऐसे में शो के सभी किरदारों को लोग ऑनस्क्रीन तो पसंद करते ही हैं, लेकिन ऑफस्क्रीन उनकी निजी जिंदगी को फॉलो भी करते हैं। ऐसे में बात टॉप टीआरपी सीरियल में काम करने वाले अनुपमा के अनुज की करे, तो बता दे कि वह बेहद लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते हैं।

बता दे अनुज कपाड़िया का किरदार गौरव खन्ना निभा रहे हैं। आज गौरव खन्ना को लोग अनुज कपाड़िया के नाम से ही जानते हैं। ऐसी में आइए हम आपको आपके फेवरेट टीवी स्टार की लाइफ स्टाइल से लेकर उनकी नेटवर्थ तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं। साथ ही बताते है कि वह एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं।

बेहद लग्जरी लाइफ जीते है गौरव खन्ना
रूपाली गांगुली की तरह ही गौरव खन्ना भी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टारों में से एक है। उन्होंने अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। गौरव खन्ना की पॉपुलैरिटी इस समय अनुज कपाड़िया के तौर पर चौतरफा सुर्खियों में है। बात उनके दूसरे सीरियल्स की करें तो बता दें कि सिंदूर तेरे नाम का, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, कयामत जैसे कई सुपरहिट शो में भी गौरव खन्ना काम कर चुके।

एक एपिसोड़ के लिए कितनी फीस लेते है गौरव खन्ना
गौरव खन्ना ने अपनी बढ़ती पापुलैरिटी के कारण अपनी फीस को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है। बता दें कि अनुपमा के एक एपिसोड के लिए गौरव खन्ना 1.50 लाख रुपए फीस लेते है। गौरव खन्ना भले ही शो में बेहद सादा अंदाज में नजर आते हो, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी लैविश लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते हैं। गौरव खन्ना को महंगी-महंगी कारों का बहुत ज्यादा शौक है।

गौरव खन्ना के कार कलेक्शन की बात करें तो बता दें कि उनके पास ऑडी ए-6 है, जिसकी कीमत 65 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास महंगी बाइकों काफी लंबा-चौड़ा कलेक्शन है। गौरव खन्ना की ऑनस्क्रीन पत्नी अनुपमा के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन बता दें कि उनकी असली पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला है, जो खूबसूरती के मामले में अनूपमा से भी चार कदम आगे है।