Anupamaa Fame Rupali Ganguly education: अनुपमा सीरियल से हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली को चाहने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। रूपाली गांगुली अपने सीरियल की तरह ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फुलऑन एक्टिव रहती है। ऐसे में आइए हम आपको आपकी फेवरेट अनुपमा फेम रूपाली गांगुली के निजी जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि परदे पर अनपढ़ अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली असल जिंदगी में कितनी पढ़ी लिखी है?
कितनी पढ़ी लिखी है रूपाली गांगुली?
अनुपमा सीरियल बीते एक साल से टीआरपी के चार्ट में टॉप पर बना हुआ है। ऐसे में आप खुद ही इस शो की पॉपुलरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं इस शो से हर घर में फेमस हुई अनपढ़ अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली असल जिंदगी में काफी पढ़ी लिखी है। बता दे रूपाली गांगुली ने एक्टिंग की फील्ड में प्रोफेशनल डिग्री हासिल की है।
होटलों में कर चुकी है काम
5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में एक साधारण परिवार में जन्मी रूपाली गांगुली ने पहले थिएटर की पढ़ाई की और बाद में उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया। एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अभिनय के परदे पर अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन वहां उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने होटल में बतौर इंटर्न काम भी किया।
रूपाली गांगुली की जिंदगी में असली टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्हें अनुपमा सीरियल का ऑफर मिला। इस सीरियल से न सिर्फ वह हर घर में फेमस हो गई है, बल्कि इससे कमाई हुई भारी-भरकम रकम से उन्होंने अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर दिया है। जिसके बारे में शायद आपको अभी नहीं पता होगा।
कितनी है रुपाली गांगुली की नेटवर्थ
बता दे कि रूपाली गांगुली की अपनी एक एडवरटाइजिंग एजेंसी है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2000 में की थी लेकिन अब उनका यह एडवरटाइजिंग बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है। बात रूपाली गांगुली की नेटवर्थ की करें तो बता दें कि आज रूपाली गांगुली की नेटवर्थ 21 करोड़ रुपए से ज्यादा है।